धर्म आज के समय सबसे सवेंदनशील मुद्दा है।धर्म के लिए लोग किसी हद तक जाने को तैयार रहते हैं।आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने हाल ही में धर्म परिवर्तन किया है वो भी पुरे परिवार के साथ और भगवान श्री राम को लेकर एक बड़ी बात भी कही है।उसकी बातों में कितनी सचाई ये तो वो स्वयं ही बता सकता है।
उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में शहजाद नाम के एक व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ हिन्दू धर्म को अपना लिया है।हिन्दू धर्म को अपनाने के बाद शहजाद ने कहा कि भगवन श्री राम मेरे सपने में आते थे और हिन्दू बनने के लिए कहते थे।शहजाद ने आगे कहा कि मेरी आस्था भगवान श्रीराम के प्रति अटूट है और वो हमारे इष्टदेव हैं।
शहजाद ने शामली के डीएम ऑफिस पर पहुंचे और प्रार्थना पत्र देते हुए हिंदू धर्म अपनाने की अनुमति प्रदान करने की बात कही। संजू का कहना है कि उनके पूर्वज हिंदू थे, जिन्हें कुछ लोगों ने मुस्लिम बना दिया था। आज वह फिर से हिंदू धर्म अपना रहे हैं।