बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा एक इंटरव्यू में दिया गया एक बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके इस बयान पर जहां कुछ संगठनो ने आपत्ति जताई तो कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उनकी बात पर सहमती जताई और उनकी बात का सपोर्ट किया। इन्ही कुछ लोगो में अब बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और स्वरा भास्का का नाम जुड़ गया है जिन्होंने अभिनेता के बयान का समर्थन किया।
नसीरुद्दीन शाह के बयान पर ‘द प्रिंट’ के फाउंडर शेखर गुप्ता ने अभिनेता को निशाना बनाए जाने पर अपनी चिंता ज़ाहिर की थी। शेखर गुप्ता के इसी ट्वीट पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोग एक्टर्स से पूछते हैं कि वो खुलकर क्यों नहीं बोलते हैं। असल में, क्योंकि जब एक्टर्स बोलते हैं तो ऐसा ही होता है। एक्टर्स भी टैक्स भरते हैं। उनके पास भी अपनी बात व्यक्त करने का हर अधिकार है।’
वही स्वरा भास्कर ने नसीरूदीन शाह के बयान पर लिखा, ‘हमारा घर है, हमें यहां से कौन निकाल सकता है!’
आपको बता दें कि नसीरूदीन शाह ने कारवान-ए-मुहब्बत को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था कि कई जगह पर एक गाय की मौत को पुलिस अधिकारी की हत्या से ज्यादा तवज्जो दी गई है। उन्होंने आगे यह भी कहा था कि देश के हालात जल्दी सुधरने वाले नहीं है। मैं डरा हुआ तो नहीं लेकिन मैं गुस्से में हूं और अपने बच्चों के लिए चिंतित हूं। अगर कल को कोई भीड़ भी उन्हें रोक ले और पूछे की तुम हिंदू हो या मुसलमान हो, तो वह जवाब नहीं दे पाएंगे। मेरा मानना है कि सही सोच रखने वाले हर व्यक्ति को डरना नहीं बल्कि इस सब पर गुस्सा होना चाहिए।