तन्वी सेठ के पासपोर्ट फॉर्म में एक बड़ी गड़बड़ है.
तन्वी सेठ पत्नी हैं. मुहम्मद अनस सिद्दीकी की. तन्वी हिंदू. अनस मुस्लिम. 20 जून, 2018. इस दिन अनस ने एक ट्वीट किया. कि हिंदू लड़की से शादी करने के कारण उनको पासपोर्ट देने में परेशान किया जा रहा है. कि विकास मिश्रा नाम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनको धर्म बदलकर हिंदू हो जाने को कहा. अनस के ट्वीट पर खूब हंगामा हुआ. सुषमा स्वराज तक ट्रोल कर दी गईं. बाद में कुछ ऐसी चीजें आईं, तो अनस और तन्वी के लगाए आरोपों को कमजोर कर रही थीं. एक चश्मदीद गवाह सामने आया. उसने कहा कि अधिकारी ने तन्वी सेठ के साथ कोई बदतमीजी नहीं की. कि वो बस प्रक्रिया फॉलो कर रहे थे. फिर ऐसा भी कहा गया कि अनस ने इस मामले को हिंदू-मुस्लिम का रंग देकर खुद को पीड़ित के तौर पर पेश किया.
रहती कहीं और हैं, पता कहीं और का दिया
इसी मामले में एक अपडेट है. उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि तन्वी ने अपने पासपोर्ट फॉर्म में जो पता दिया है, वहां वो रहती ही नहीं हैं. पुलिस ने कहा-
हमने जांच की, तो पता चला. कि तन्वी सेठ ने पासपोर्ट फॉर्म में अपना जो पता दिया है, वहां वो पिछले एक साल से नहीं रह रही हैं. हमने जांच की रिपोर्ट क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस को सौंप दी है. आगे की जांच वही करेंगे.
अनस-तन्वी ने गुमराह करने की कोशिश की?
पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा ने जब अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को खारिज किया था, तब ये पते वाली बात भी कही थी. उन्होंने कहा था कि तन्वी और अनस नोएडा में रहते हैं. लेकिन पासपोर्ट के लिए वो लखनऊ में अप्लाई कर रहे थे. इस बात पर भी उन्होंने आपत्ति जताई थी. विकास मिश्रा का कहना था कि तन्वी और अनस ने गलत जानकारी देकर पासपोर्ट हासिल करने की कोशिश की. ऐसा करने से रोकने पर हंगामा खड़ा किया.