उत्तर प्रदेश का मेरठ जिला. यहां मिलक नाम का एक गांव है. 5 नवंबर को शाम के करीब छह बज रहे थे. यहां एक आदमी ने तीन साल की बच्ची के मुंह में पटाखा रख दिया. पटाखा बच्ची के मुंह में फट गया. वो बुरी तरह से जख्मी हो गई. उसका मुंह फट गया, जिसे सिलने के लिए तकरीबन 50 टांके लगाए गए. उसके गले का अंदरूनी हिस्सा भी जख्मी हो गया. बच्ची का नाम आयुषी है. उसे सरधना के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. कई घंटों तक उसकी हालत बेहद गंभीर बनी रही. डॉक्टरों के मुताबिक, अब जाकर उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
बच्ची के परिवार का क्या कहना है?
बच्ची के पिता शशि कुमार ने गांव के ही एक शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. आरोपी का नाम है हरपाल. घरवालों का कहना है कि हरपाल ने घर में घुसकर बच्ची के मुंह में सुतली बम डाल दिया. उनके मुताबिक, हरपाल ने बच्ची को मारने की मंशा से ये किया. उनका आरोप है कि बच्ची के मुंह में पटाखा फोड़ने के बाद हरपाल वहां से भाग गया. भागते समय उसने आयुषी के घरवालों को जान से मारने की धमकी भी दी.
हरपाल फिलहाल फरार है. हरपाल ने किसी दुश्मनी की वजह से बच्ची के साथ ऐसा किया हो, ये ऐंगल भी सामने नहीं आया है. दुश्मनी हो भी, तो उसका बदला तीन साल की बच्ची से लेने की कौन सोचता है?