बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो कि अपने आपको स्लिम और फिट दिखाने की चाह में कई तरह के तरीकों को अपनाते हैं, जैसे कि डाइटिंग, दवाइयां, जिम में घंटों कसरत करना आदि। अक्सर ही हम इस बात को भी नजरअंदाज कर देते हैं कि जो हम कोशिश कर रहे हैं क्या वह हमारे शरीर को फिट बनाने की बजाए नुकसान तो नहीं दे रही। बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो कि मॉडल बनने की चाह में अपने वजन को काफी घटा लेते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। अपने फिगर को जीरो साइज में लाने के चक्कर में यह लड़की अपने शरीर को कंकाल बना चुकी है। दरअसल, 39 वर्ष की वालेरिया लेविटिन आवश्यकता से ज्यादा ही पतली हो गई हैं। उनका वजन मात्र 25 किलो ग्राम रह गया है।
अनोरेक्सिक नाम के रोग से ग्रसित हैं वालेरिया लेविटिन
39 वर्ष की वालेरिया लेविटिन अनोरेक्सिक नाम के रोग से ग्रसित हैं। हालांकि वह पहले ऐसी नहीं थी, किशोरावस्था में उन्हें ये ताना मारा गया था कि वह काफी ज्यादा मोटी हैं जिसकी वजह से वो एक अच्छी मॉडल नहीं बन सकतीं। उसके बाद उन्होंने स्वयं को पतला करने के लिए काफी डाइटिंग आदि शुरू कर दी। किन्तु कुछ ही दिनों के अंदर उनके शरीर से मानो जैसे मांस ही गायब होने लगा हो। वो बहुत ही पतली और कमजोर नजर आने लगीं।
जानकारी के मुताबिक वालेरिया लेविटिन की ये बामारी कुपोषण के कारण होती है, जो लोग अपनी भूख को मार देते हैं वो इस रोग से ग्रसित हो जाते हैं। हालांकि डॉक्टर्स का कहना है कि वालेरिया लेविटिन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वह चाहकर भी अब अपने शरीर को वापस पहले जैसा नहीं कर पाएंगी।