आने वाले 12 नवंबर को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या की शादी के 6 महीने पूरे होते. लेकिन 10 दिन पहले ही दोनों के बीच तलाक की खबर आ रही है. तेजप्रताप यादव ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. ये अर्जी दी गई है पटना के सिविल कोर्ट में. तेजप्रताप यादव ने इसी साल 12 मई को ऐश्वर्या से शादी की थी.
कुछ वक्त से तेजप्रताप से अलग रह रही थीं ऐश्वर्या
खबरें हैं कि शादी के कुछ वक्त बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी. ऐश्वर्या पिछले कुछ वक्त से तेजप्रताप से अलग रह रहीं थी. ये बात पहले से ही चल रही थी कि दोनों के बीच कभी भी ठीक से बन नहीं पाई.
तेजप्रताप की तरह ऐश्वर्या भी सियासी परिवार से हैं
दोनों ने अरेंज मैरिज की थी. ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं. ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय सारण के परसा विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी के विधायक हैं. चंद्रिका राय लालू यादव के बेहद करीबी हैं. कहते हैं कि इसी करीबी की वजह से दोनों की शादी हुई थी.
ऐश्वर्या के परिवार को जानिए
चंद्रिका लालू की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता हैं. छोटे-मोटे नहीं. सारण लोकसभा की परसा विधानसभा सीट से 6 बार के विधायक. अब भी हैं. कुल 8 बार लड़े, जिनमें सिर्फ दो बार हारे. पिता दरोगा प्रसाद भी पहले इसी सीट से लड़ते थे, जो सात बार विधायक रहे. दरोगा प्रसाद के बाद पत्नी पार्वती एक बार विधायक बनीं और फिर बेटे चंद्रिका ने विरासत संभाल ली. लेकिन तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी के पीछे लालू यादव इसीलिए भी हैं क्योंकि उन्हें इतना बड़ा नेता बनाने में ऐश्वर्या के दादा की बड़ी भूमिका रही है. ऐश्वर्या के दादा यानी दरोगा प्रसाद राय. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, जो महज़ 10 महीने कुर्सी पर रहे. 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक. तो जिस साल दरोगा प्रसाद राय सीएम बने, उसी साल लालू पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (PUSU) के जनरल सेक्रेटरी बने. फिर 1973 में अध्यक्ष भी. कॉलेज की चुनावी राजनीति में दरोगा प्रसाद ने लालू की मदद की. लालू बढ़ते गए और आगे चलकर बिहार के सीएम बने. अभी देश के बड़े नेता हैं. दादा दरोगा से राजनीति को आगे बढ़ाने में मदद मिली, पिता चंद्रिका से राजनीति में लंबा साथ रहा इसीलिए लालू बेटी ऐश्वर्या को अपने घर की बहू बनाकर ले आए.
जब शादी हुई तो पटना में शाही इंतजाम किए गए थे
तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी बिहार की राजधानी पटना में हुई. पटना के वेटनरी कॉलेज में बड़ा जलसा हुआ था. देशभर के कई बड़े नेता इस शादी में शामिल होने आए थे. जिसमें लालू परिवार के रिश्तेदार और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हुए थे. शादी के लिए लालू यादव ने परोल ली थी. वो छ: हफ्ते के अंतरिम परोल पर बाहर आए थे.
लालू परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है
राजनीतिक परिवार में अक्सर झगड़ों की खबरें आती ही रहती हैं. मसलन हरियाणा का चौटाला परिवार. तमिलनाडु का करुणानिधि परिवार. यूपी में मुलायम परिवार. ठीक ऐसी ही लड़ाई लालू परिवार में है. लालू के बाद आरजेडी में छोटे बेटे तेजस्वी को अहमियत मिलती आई है. नीतीश कुमार के साथ मिलकर आरजेडी ने सरकार बनाई तब भी तेजस्वी उपमुख्यमंत्री बनाए गए जबकि तेजप्रताप को मंत्री पद से संतोष करना पड़ा. सरकार से हटने के बाद भी तेजप्रताप के नाराज होने की बातें आती रहती हैं. पटना के पत्रकार अक्सर इस बात का जिक्र करते हैं कि तेजप्रताप की न तो अपने पिता लालू से बन पाई न ही उन्हें तेजस्वी पसंद हैं. लालू से तो उनका अक्सर झगड़ा होता रहता है.