बिल कॉस्बी जूनियर 81 साल के अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. कल यानी 25 सितंबर को उनको तीन से दस साल की जेल हुई है. 10 साल पुराने सेक्शुअल हरासमेंट के मामले में. और इस तरह वो पूरी दुनिया में चले #MeToo कैंपेन का शिकार बनने वाले पहले सेलिब्रिटी बने हैं. इसको कह सकते हैं शिकारी खुद यहां शिकार हो गया. ये खबर भले सात समंदर पार की है लेकिन ऐसा ही बम किसी ने अपने देश में भी फोड़ा है.
‘आशिक बनाया फेम’ एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने ज़ूम टीवी को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के जबराट एक्टर नाना पाटेकर पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं. कि नाना ने उनके साथ गंदी हरकतें कीं. एक पॉलिटिकल पार्टी के गुंडों से उनकी गाड़ी पर हमला करवाकर उनकी ‘मॉब लिंचिंग’ की कोशिश की. नाना पाटेकर के अलावा अपने साथ ऐसी हरकतों में शामिल तीन और लोगों के नाम लिए. फिल्म प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी. डायरेक्टर राकेश सारंग और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य.
तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर आरोप
साल 2009 में एक फिल्म आई थी ‘हॉर्न ओके प्लीज.’ ये पूरा घटनाक्रम उसी फिल्म के वक्त का है. तनुश्री का कहना है कि एक गाना शूट होने के दौरान वो सेट पर पहले दिन से हरकतें करने लगे. हाथ पकड़कर इधर उधर खींचना शुरू कर दिया. उसके बाद कोरियोग्राफर्स को बोला कि तुम लोग हटो, मैं इसे डांस सिखाता हूं. तनुश्री के मुताबिक उन्होंने प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी और डायरेक्टर राकेश सारंग से नाना की शिकायत की कि ये आदमी मुझे परेशान करता है. लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं मानी उल्टे नाना पाटेकर ने उस सोलो गाने में इंटीमेट सीन करने की डिमांड की. तनुश्री के मुताबिक प्रोड्यूसर्स ने उन पर उल्टा इल्जाम लगाया कि उन्होंने खुद को वैनिटी वैन में बंद कर लिया.
उसके बाद नाना पाटेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लोगों को बुला लिया. प्रोड्यूसर्स ने मीडिया को बुला लिया. उनको लगा कि ये प्रॉब्लम सॉल्व करने से अच्छा है इससे पब्लिसिटी कराई जाए. उसके बाद मीडिया आई, जिसमें भी उनके पेड बंदे थे. मनसे के लोगों की भीड़ आई और मेरी गाड़ी को तोड़ने लगे. मैं गाड़ी के अंदर थी. इस दौरान प्रोड्यूसर्स ने स्टूडियो के गेट पर जाकर गार्ड्स को बोला कि दरवाजा बंद कर लो, ये बाहर न जाने पाएं. उसके बाद पता नहीं कैसे पुलिस को पता चला. पुलिस ने आकर फायरिंग की तो दरवाजा खुला. अगर पुलिस को जरा सी भी देर हो जाती तो पता नहीं क्या होता.
तनुश्री की शिकायत ‘सब से’ है
ये पहली बार नहीं है जब तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बारे में ऐसा बोला है. वो दस साल से लगातार कुछ कुछ अंतराल पर बोलती रही हैं. ज़ूम टीवी के यूट्यूब चैनल पर ही इनका दस साल पुराना बयान मिल जाएगा. और तब से हर 5-6 महीने के अंतर पर उनका इस पर बयान आता है.
तनुश्री का कहना है कि किसी ने उस दौरान मेरा साथ नहीं दिया. न मीडिया ने, न फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने और न किसी और ने. इंडस्ट्री के लोग मेरे पास फोन करके कहते थे कि ये तो बहुत गलत हुआ लेकिन किसी ने सामने आकर ये कहने की हिम्मत नहीं की. उस फिल्म से तनुश्री दत्ता को निकाल दिया गया. तनुश्री दत्ता का करियर उसके बाद लगातार नीचे जाता रहा. 2010 में उनकी आखिरी फिल्म ‘अपार्टमेंट’ आई थी.
नाना पाटेकर ने कहा- वो बेटी की उम्र की है
जब पहली बार तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे तो नाना की सफाई भी आई थी. उन्होंने कहा था कि तनुश्री उनकी बेटी की उम्र की हैं. उन्होंने कुछ गलत नहीं किया तनुश्री के साथ. वो पता नहीं क्यों ऐसा बोल रही हैं. कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने बयान दिया कि वो कभी तनुश्री दत्ता के साथ काम नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि उसका कोई भरोसा नहीं. कुछ भी हो सकता है. राकेश सारंग ने कहा कि तनुश्री दत्ता के साथ काम करने की बात छोड़ो, वो उनकी फिल्म देखना भी नहीं चाहेंगे.
वीडियो देखें, बिग बॉस के ताजा एपिसोड में क्या हुआ: