नई दिल्ली। देश में पिछले काफी समय से बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम ने हाहाकार मचा रखा है, तो वहीं तेल को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव ने दावा किया है कि अगर सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह देश में 35-40 रुपये लीटर पेट्रोल और डीजल बेच सकते हैं। बता दें कि देश में कुछ जगह पर पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।बाबा रामदेव ने सिर्फ 35-40 रुपये लीटर पेट्रोल-डीजल बेचने का दावा करते हुए मांग की है कि पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी टैक्स स्लैब के न्यूनतम दर यानी पांच फीसदी पर शामिल किया जाना चाहिए। बाबा ने कहा कि अगर जीएसटी में 28 फीसदी के टैक्स दर पर पेट्रोल-डीजल को शामिल किया गया तो आम आदमी को राहत नहीं मिलेगी।एक चैनल के कार्यक्रम के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि अगर पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने से सरकार के राजस्व में नुकसान हो रहा है तो वह इसकी भरपाई देश में अमीर लोगों पर अधिक टैक्स लगाकर कर सकती है। बता दें कि एक तरफ जहां वैश्विक मुद्रा बाजार में लगातार डॉलर के मुकाबले रुपये की ताकत कम हो रही है, तो वहीं कमजोर रुपये के चलते महंगे क्रूड ऑयल को खरीदने के लिए भारत को अधिक डॉलर खर्च करना पड़ रहा है।ईरान पर लगा अमेरिकी प्रतिबंध और भारत समेत अन्य देशों द्वारा इस प्रतिबंध को मांगने की अंतिम तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक, अगर मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में सिर्फ 1 रुपये की भी कटौती कर दे, तो केन्द्रीय राजस्व को 14,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। इस नुकसान से केन्द्र सरकार के लिए वित्तीय घाटा को जीडीपी के 3.3 फीसदी के लक्ष्य पर रखना नामुमकिन हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी मोदी सरकार पेट्रोल पर 19.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 15.33 प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है।