बिग बॉस सीजन 12 के चौथे दिन ही एक कंटस्टेंट की पोल खुल गई है। खबर है कि शो में आने के लिए उस कंटेस्टेंट ने अपना नाम और काम दोनों ही गलत बताया है। वो घर में जोड़ी में आया है और शो की थीम के मुताबिक वह एक आम खिलाड़ी यानी कॉमनर कंटेस्टेंट है। यहां हम बात कर रहे हैं जोड़ीदार शिवाशीष मिश्रा के साथ आए सौरभ पटेल की।
अनूप-जसलीन, क्रिकेटर श्रीसंथ के बाद सौरभ ही हैं जिन्होंने शो को और भी ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है। सौरभ ने न केवल अपना नाम गलत बताया है बल्कि उन्होंने अपने काम को लेकर भी शो में बड़ा झूठ बोला है। दरअसल, सौरभ का असली नाम साहिल रामेश्वर पटेल है और वह कोई किसान नहीं है बल्कि उन्होंने रश्मि शर्मा और बीएजी फिल्म्स जैसे प्रोडक्शन हाउस में बतौर असिस्टेंट कास्टिंग डायरेक्टर काम कर चुके हैं।
सौरभ की झूठ का खुलासा उनके साथ काम कर चुके उनके एक साथी ने की। सौरभ के साथ काम कर चुके उस व्यक्ति ने अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट बॉलीवुडलाइफ को एक इंटरव्यू में बताया कि वह कास्टिंग डायरेक्टर शादमान खान के साथ भी काम कर चुके हैं। जब शादमान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि कुछ समय पहले सौरभ ने उसके साथ काम किया है लेकिन तब उसका नाम सौरभ नहीं था। लेकिन इस बारे में उन्होंने कुछ भी ज्यादा बताने से इनकार कर दिया है।
बात करें शो के अपडेट की तो बता दें कि घर में पहला कैप्टन बनने का मौका घर में आई एक आम जोड़ी (कॉमनर) रोशमी और कृति को मिला है। कैप्टेंसी का फैसला घर में हुए राजा रानी टास्क के जरिए हुआ। इस टास्क में अनूप जलोटा राजा और जसलीन रानी बनी थीं वहीं दीपिका कक्कड़ और रोशमी- कृति की जोड़ी को घर की कैप्टेंसी के लिए आम सहमति से चुना गया।
टास्क में बाजी मारने के चलते रोशमी और कृति को कैप्टन चुना गया। घर में पहले टास्क बीबी प्रेस कांफ्रेंस में घर के पुरुष कंटेस्टेंट्स की लापरवाही के चलते उन्हें कैप्टेंसी की दावेदारी से बाहर कर दिया गया। बता दें कि बिग बॉस इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब घर के तीन कंटेस्टेंट सीधे नॉमिनेट होकर घर से बाहर हो सकते हैं।