भोपाल: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में हैरतअंगेज मामला सामने आया है. एक महिला अपनी डेढ़ महीने की नवजात को सीने से लगाकर रेलवे ट्रैक पर लेट गई. आशंका थी कि महिला और बच्ची के शरीर के परखच्चे उड़ गए होंगे, लेकिन लोग यह देख हक्के बक्के रह गए कि 100 की स्पीड से ऊपर से ट्रेन निकलने के बाद भी दोनों को कुछ नहीं हुआ. दोनों को एक खरोंच तक नहीं आई. वहीं, महिला को अफसोस है कि वह बच क्यों गई.
अचानक रेलवे ट्रैक पर लेट गई महिला
मामला मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले का है. बुरहानपुर के नेपाल नगर रेलवे स्टेशन है. शनिवार को यहां एक महिला अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंची. प्लेटफार्म से पुष्पक एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. ट्रेन का इस स्टेशन पर स्टोपेज नहीं था. ट्रेन जैसे ही कुछ दूरी पर रह गई. प्लेटफार्म पर खड़ी महिला ने अचानक रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी. वह बच्ची को सीने पर लिटाकर रेलवे ट्रैक पर लेट गई. लोग कुछ कर पाते इससे पहले ही ट्रेन आ गई.
100 की स्पीड से ऊपर से ट्रेन गुजरी, फिर भी बच गई
ट्रेन महिला के ऊपर से 100 की स्पीड से गुजर रही थी. लोगों को लगा कि महिला और बच्ची की दर्दनाक मौत हो जाएगी, लेकिन ट्रेन निकलने के बाद जो हुआ उससे सब हक्के-बक्के रह गए. ट्रेन निकलने के बाद लोगों ने देखा कि महिला बच्ची को सीने से लगाए चमत्कारिक रूप से ट्रैक पर सुरक्षित थी. लोगों ने तुरंत ही महिला को रेलवे ट्रैक से उठाया और स्टेशन पर बैठाया.
इस वजह से उठाया ये कदम
25 साल की तबस्सुम नाम की महिला ने बताया कि वह खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन पता नहीं कैसे बच गई. वजह पूछने पर महिला ने बताया कि वह कुशीनगर एक्सप्रेस से इलाहाबाद से मुंबई की ओर जा रही थी, लेकिन वह नेपालनगर स्टेशन पर उतर गई. और ये कदम उठाने का फैसला किया. महिला के अनुसार उसे कुछ दिन पहले पति ने तलाक दे दिया. इसी के चलते वह तनाव में थी. पुलिस के अनुसार महिला के परिजन आकर उसे मुंबई ले गए.
खुदकुशी के लिए बच्ची को लेकर पटरी पर लेटी महिला, 100 की स्पीड में ऊपर से निकली ट्रेन, हुआ ये चमत्कार