मॉनसून का असर पूरे देश के साथ ओडिशा पर भी देखने को मिल रहा है। ओडिशा में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण सरकार मछुआरों के लिए समुद्र में न जाने की चेतावनी भी जारी कर चुकी है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण ओडिशा में तेज बारिश हो रही है इसकेअलावा साइक्लोन बनने की स्थिति भी पैदा हो रही है। अगर आप ओडिशा के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे कटक या भुवनेश्वर की यात्रा कर रहे हैं तो वहां की स्थिति की पूरी जानकारी लेकर ही यात्रा करें।
कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट
ओडिशा के कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट कल ही जारी कर दिया गया था। इसमें मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जजपूर, कटक, जगतसिंहपुर, सुंदरगढ़, संबलपुर और क्योंझर आदि जिले शामिल हैं। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किए हैं। इसके अलावा हेवी टू वेरी हैवी बारिश का अलर्ट भी कुछ जिलों के लिए जारी किया गया है जिसमें पुरी, खुर्दा, गंजम और ढेंकनाल आदि जिले शामिल हैं।
7 अगस्त को इन जिलों में हुई भारी बारिश
सुंदरगढ़, झारसुगुडा, संबलपुर, कालाहांडी, सोनपुर, मयूरभंज, क्योंझर और कंधमाल आदि जिलों में 7 अगस्त को भारी बारिश हुई।
ओडिशा में औसत से ज्यादा बारिश
ओडिशा में हो रही भारी बारिश यहां होने वाली औसत बारिश के आंकड़े से बाहर पहुंच गई है। जून से 4 अगस्त तक ओडिशा में बारिश औसत से 3 फीसदी ज्यादा हो चुकी है। यह आंकड़े लॉन्ग टर्म बारिश के मुताबिक निकाले गए हैं।
क्या करें पर्यटक
मौसम विभाग के मुताबिक भुवनेश्वर, पुरी और इसके आसपास के इलाकों में शनिवार तक बारिश रुकने के आसार नहीं है। ऐसे में अगर आप इन इलाकों की यात्रा कर रहे हैं तो बारिश के मुताबिक अपनी तैयार करके चलें साथ ही इन इलाकों में अगले 24-48 घंटो के मौसम की जानकारी भी रखें।
odisha weather forecast | Odisha Rain: अगले 24 घंटे भारी बारिश की आशंका, सभंलकर करें यात्रा -