योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से शायद ही कोई ऐसा दिन गया होगा जब उन्होंने अपने राज्य की जनता के लिए कोई खुशखबरी या फिर बड़ा ऐलान ना किया हो. लोगों को समृद्ध और विकासशील बनाने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और एक बार फिर उन्होंने मजबूर औरतों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है.
जानिए नए फैसले के बारे में
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ी घोषणा की. नया ऐलान करते हुए निराश्रित महिला पेंशन योजना में 60 वर्ष की उम्र सीमा को खत्म कर दिया है.
योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर हैरानी होती है कि पहले सिर्फ 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की निराश्रित महिला को ही पेंशन दी जाती थी. उन्होंने कहा कि निराश्रित का मतलब होता है जिसका कोई भी सहारा ना हो और इससे उम्र का कोई भी लेना देना नहीं है. नए फैसले के अनुसार कोई भी निराश्रित महिला चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो उसे पेंशन अवश्य दी जाएगी. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से उन विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिनके पति की आस में मृत्यु हो गई है.