नींद एक ऐसी चीज है जिसके आगे बड़े-बड़े योद्धा घुटने टेक चुके हैं। इंपोर्टेंट क्लासेज से लेकर मीटिंग तक इस नींद के सामने बौने लगने लगते हैं। मुंह खोलकर बेफिक्री से सोते वक्त मिलने वाले आनंद को ही शास्त्रों को परमसुख की संज्ञा दी गई है। अब अगर आपको बताएं कि इस परमसुख के लिए एक संस्था ऐसी भी है,जो लाखों रुपये दे रही है तो आपकी खुशी पागलपन में भी बदल सकती है और आप बौरा भी सकते हैं। मजे की बात तो ये है कि यहां न तो कोई मम्मी ताना देकर उठाएगी और न ही कोई पापा पंखा बंद करके जगाने का माहौल बनाएंगे। और तो और गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड और दोस्तों के बेवजह फोन भी आपकी नींद में खलल नहीं डाल पाएंगे।
यहां मिल रहे हैं पैसे
इतना पढ़ने के बाद संस्था के बारे में जानने की दिलचस्पी, बेचैनी का रूप ले चुकी होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने के लिए लाखों रुपये दे रही है NASA, जी हां... असली वाली नासा, वही National Aeronautics and Space Administration.
इस बढ़िया काम के पीछे वजह क्या है
वैसे तो गीता में लिखा है कि कर्म करे जा फल की चिंता मत कर, लेकिन फिर भी दिल में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतनी कृपा बरसाने के पीछे वजह क्या है।
तो ये है कारण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NASA एक रिसर्च कर रहा है। ये रिसर्च बेड-रेस्ट से जुड़ी हुई है, जो कि 70 दिनों तक चलेगी। इस रिसर्च के बदले 70 हजार यूरो मिलेंगे। अपने हिंदुस्तानी करेंसी में समझें तो 11 लाख रुपये से ज्यादा। लेकिन आम बेड-रेस्ट नहीं है, खबर में एक ट्विस्ट है।
आम बेड-रेस्ट नहीं है ये
रिसर्च के मुताबिक इंसान को अलग-अलग पोजीशन दी जाएंगी। उसी पोजीशन में आपको सोना, खाना और नहाना होगा। अध्धयन के जरिए ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इंसानी शरीर एक ही पोजिशन में कितने दिनों में कंफर्ट हो जाता है। फिर भी सोने के लिए जितने पैसे मिल रहे हैं बहुत हैं। घर में तो फोकट में ही पड़ रहते हैं हम लोग।