जब सुहाना खान की ‘पूल’ और ‘हॉलिडे’ वाली ‘हॉट’ तस्वीरें नहीं वायरल हो रही थीं, तब भी वो ख़बरों में थीं. शाहरुख खान की बेटी जो हैं. स्टार्स के बच्चे हमेशा ख़बरों में रहते हैं क्योंकि वो स्टार्स के बच्चे हैं. मगर असल में तो हैं वो बच्चे ही और स्कूल भी जाते हैं. मगर उनके स्कूल वैसे नहीं होते जिनमें हम और आप पढ़े हैं. उनको कॉलर का बटन बंद कर चोटियों में फीते नहीं बांधने होते.
हां तो मुंबई में एक स्कूल है जिसमें अधिकतर स्टार्स के बच्चे पढ़ चुके हैं, या पढने जाते हैं. नाम है धीरुभाई अंबानी स्कूल. जाहिर सी बात है, इसे स्वर्गीय अंबानी अंकल के परिवार ने बनवाया था. स्कूल की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं नीता अंबानी. जैसा कि हम सब जान और देख चुके हैं, नीता की बॉलीवुड इंडस्ट्री में गहरी दोस्ती है.
धीरुभाई अंबानी स्कूल की फीस इतनी है, जितने में कानपुर में पूरा मोहल्ला पढ़ सकता है:
लोअर केजी से सातवीं तक: 1,70,000
क्लास 8 से 10: 1,85,000
चूंकि स्कूल की फीस बहुत है, यहां मौके भी बहुत हैं. प्रिंसटन और येल जैसी यूनिवर्सिटी में जाते हैं यहां के बच्चे.
अब जानिए यहां कौन-कौन पढ़ता या पढ़ चुका है:
- अर्जुन और सारा तेंदुलकर (सचिन और अंजलि तेंदुलकर के बच्चे)
- सुहाना और आर्यन खान (शाहरुख़ और गौरी)
- आराध्या बच्चन (ऐश्वर्या और अभिषेक)
- जानवी कपूर (श्रीदेवी और बोनी कपूर)
- सलमान खान वर्जिन हैं (सॉरी)
- रेहान और रिदान रौशन (ऋतिक और एक्स-वाइफ सुजैन)
- इरा खान (आमिर खान और एक्स-वाइफ रीना)
- शक्या और अकीरा अख्तर (फरहान आर अधुना अख्तर)
- अन्या, दीवा और त्ज़ार कुंदर (फराह खान और शिरीष कुंदर)
इनकी फोटो इसलिए नहीं लगाई है कि फोटो देखकर आप क्या करेंगे. रोज तो छपती है अखबारों में.