हम बहुत सालो से ग़ुलाम रहे है, हम भारतीयों पर अंग्रेज़ों ने राज किया है वो भी पूरे 200 साल तक. और आज जो हमारा देश दुनिया से पीछे छूट गया है उसका जो असली कारण है वो यही है. यदि हमारा देश ग़ुलाम नहीं हुंआ होता तो आज हमारा देश पूरी दुनिया से आगे निकल गया होता. पर वो दिन अब दूर नहीं है हमारा देश एक दिन तो ज़रूर आगे निकलेगा पर वो दिन उस समय आएगा जब हमारा देश हमारे देश के युवाओं को सही तरीके से इस्तेमाल करना सीख जाएगा. चलिए दोस्तों तो आज हम आपको दिखाते है 100 साल पुरानी तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएँगे.
दोस्तों हम भारतीय लोगों की हालत इन अंग्रेज़ों ने बहुत ही ज्यादा बुरी की है, हम लोग बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली है जो हमारा देश आज आज़ाद है और हम किसी के ग़ुलाम नहीं है. नहीं तो हमारे दादा पड़ दादा ही जानते है की ग़ुलामो की जिंदगी कैसी होती है. आज हमारा पूरा देश एक दूसरे से लड़ता है अलग अलग कारण से पर यदि आज हम सभी ग़ुलाम होते तो हम एक दूसरे से कभी नहीं लड़ते. और ये हम सभी की एक दूसरे के साथ लड़ने की आदत है इसी आदत के कारण से ही हमारा देश ग़ुलाम हुंआ था.
आज हम लोग काम करते है और हर महीने तन्खा ले कर घर आ जाते है. पर अंग्रेज़ों के समय में हम सभी ग़ुलाम होते थे और हम काम तो ज़रूर करते थे पर हमें उस काम का सही मोल नहीं मिलता था. और हमसे फ़ैक्टरियों में जानवरों की तरह काम करवाया जाता था. और हमें वो सारा का सारा काम करना भी पड़ता था. और जो भी इसमें विरोध में आवाज़ उठाता था उसे जेल कर दी जाती थी या फिर उसे फाँसी दे दी जाती थी ताकि और कोई भी दोबारा आवाज़ न उठाये.
इस तस्वीर को देखकर आप सभी की समझ में आ ही गया होगा की उस समय हमारी जिंदगी कैसी होती होगी. हम लोग तो आज आराम से बस में सफर करते है और आराम से जहाँ भी जाना होता है गाड़ी में ही जाते है. पर उस समय जिंदगी बहुत ही ज्यादा अलग थी अँग्रेज़ हम लोगों को जानवरों की तरह समझते थे और जानवरोंं की ही तरह हमसे काम करवाते थे. और ये बहुत ही दुःख की बात होती थी. उस समय हम बहुत काम करते थे, और आज आप देखे आज तो युवा कोई काम कभी भी करना ही नहीं चाहता है.
हम जितने भी भारतीय लोग थे सभी के सभी इन अंग्रेज़ों के नौकर होते थे. और ये जो अंगेज़ होते थे हम सभी इनकी सेवा में ही लगे रहते थे. और इसे ही हम लोग सबसे बड़ी नौकरी मानते थे. और कुछ लोग तो ऐसे भी थे जो की अंग्रेज़ों के ऐसे नौकर थे जो की अपने भारतीय लोगों का साथ देने के स्थान पर अंग्रेज़ों का साथ देते थे और भारत को आज़ाद करवाने के स्थान पर इसे ग़ुलाम बनवा रहे थे. और ये चीज़ हम भारतीय लोगों की आज भी बहुत ही ज्यादा बुरी थी.
अँग्रेज़ लोग तो इंग्लैंड से आ कर ऐसे हीरो बनते थे हमारे भारत में जैसे की ये देश हमारा नहीं उनका है. और हम भारतीय लोगों को सोचते थे की ये तो जानवर है जो भी काम करवाना है करवा लो. और हम आज के लोग तो ये चीज़ कभी भी इमेजिन भी नहीं कर सकते की उस समय भारतीय लोगों की जिंदगी कैसी होती होगी. न तो कभी खुल के जी सकते थे न ही खुल के कुछ कर सकते थे. और ऐसी जिंदगी तो किसी को भी पसंद नहीं होती होगी. हम अपने ही देश में एक कैदी की जिंदगी जीने में बिबश हो गए थे.
आज आप सभी जानते है की शेर कम हो रहे है, और उस समय जब भारत में अंगेज़ होते थे तो उस समय ये अंगेज़ इन शेरो को अपने शोक के लिए मार डालते थे. और वो भी आमने सामने आ कर मारे तो भी बात बनती है ये तो चुप चुप कर शेरो को मारते थे. और आप तो जानते है की शेर के सामने जाने की हिम्मत तो ये कभी कर ही नहीं सकते है और चुप के बार करने की तो इन्हें आदत होती ही है.
हम भारतीय लोग अंग्रेज़ों के ऐसे नौकर थे की कहीं पर इन्हें जाना होता था तो ये तो खुद किसी न किसी चीज़ पर सवार हो कर ही जाते थे पर हम भारतीय लोगों को इनके साथ जाना होता था वो भी पैदल और साथ में ये जिस जानवर पर सवार होते थे उसे भी ले कर जाना होता था. और अगर इन्हें जल्दी कहीं पर पहुंँचना होता था तो हमें भी जानवरोंं की तरह जल्दी चलना होता था. अभी आप ही बताओ दोस्तों की उस समय हमारी जिंदगी कैसी रही होगी.
हम सभी तो ऐसे नौकर थे जो की बिना किसी ठोस बेतन के इनके घर काम करने का काम करते थे. साथ में ये हमारे देश को लूट लूट कर जो भी सोना था उसे भी अपने देश ले गए. और हम भारतीय लोगों के पास जो भी था सब कुछ लूट लिया. में तो सोच के ही दुखी हो जाता हुं जब सोचता हुं की अगर अंग्रेज़ों ने राज नहीं किया होता तो आज हमारा देश कितना आगे निकल जाता. पर चलो जो भी है आज हमारा देश भी दुनिया के कई देशों से आगे है और आने वाले समय में भी आगे ही रहेगा.
तो दोस्तों कैसी लगी आपको ये तस्वीरें हमें कमेंट कर के ज़रूर लिखे. और यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो लाइक का बटन भी ज़रूर दवा दे. और ऐसे ही आर्टिकल अपने पास पाते रहने के लिए फॉलो का बटन भी ज़रूर दवा दे.