🌸🌞🌸🌞🌸🌞🌸🌞🌸🌞🌸
‼ *भगवत्कृपा हि केवलम्* ‼
*मनुष्य माता - पिता के संयोग से इस पृथ्वी पर आता है | मानव जीवन में माता - पिता का बहुत बड़ा महत्त्व है बिना इनके इस संसार में यात्रा करने का सौभाग्य प्राप्त ही नहीं हो सकता | जन्म लेने के बाद मनुष्य परिवार के संस्कार ग्रहण करके परमात्मा को ढूंढ़ने का प्रयास करने लगता है | जिस प्रकार माता - पिता के बिना जन्म संभव नहीं है उसी प्रकार परमात्मा (पिता) एवं प्रकृति (माता) के बिना जीवन नहीं सम्भव है | यदि परमात्मा पिता है तो प्रकृति मनुष्य की माता है | जन्म लेने के बाद मनुष्य सबसे पहले माँ से परिचित होता है उसके बाद माँ ही पिता से परिचय कराती है उसी प्रकार सबसे पहले प्रकृति रूपी माँ से परिचित होना पड़ता है जब मनुष्य प्रकृतिरूपी माँ से परिचित हो जाता है तब वह परमपिता से परिचित होने के मार्ग पर अग्रसर होता है | बिना प्रकृति का जाने परमपिता को नहीं जाना जा सकता क्योंकि जब कोई भी साधक उस परमपिता की ओर कदम बढ़ाता है तो सर्वप्रथम वह प्रकृति के सान्निध्य में जाता है और प्रकृति के अंग चन्द्रमा , तारे , वायु , वृक्ष आदि उसके गुरु बनकर मार्गदर्शन करना प्रारम्भ कर देते हैं | भगवान को प्राप्त करने के पहले मनुष्य में भगवत्सत्ता के गुणों का प्रकट होना परम आवश्यक है और यह गुण मनुष्य को प्रकृति रूपी माँ ही सिखाती है | प्रकृति का निर्माण पाँच तत्त्वों (भूमि , गगन , वायु , अग्नि एवं जल ) से हुआ है | सर्वप्रथम इन्हीं पंचतत्तवों के गुणों को स्वयं में समाहित करके ही परमात्मा को प्राप्त को प्राप्त किया जा सकता है | साधक जब भी किसी उलझन में पड़ता है तो उसे यह प्रकृति ही नवीन मार्ग सुझाती है | प्राय: यह देखा जाता है कि तेज आँधी के समय बड़े - बड़े वृक्ष झुक जाते हैं और आँधी के निकल जाने के बाद पुन: खड़े हो जाते हैं इससे साधक को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए कि जब वह साधना काल में किसी उलझन में हो हृदय में अनेक प्रकार के विचार - कुविचार प्रकट होने लगें तब उत्तेजित न होकर उन्हीं वृक्षों की ही भाँति झुककर अर्थात शान्त होकर इन विचारों की आँधी को निकल जाने दो इनके शान्त होने के बाद पुन: साधना में डट जाओ | मनुष्य जिस दिन प्रकृति के रहस्यों एवं उससे प्राप्त होने वाले मूक उपदेशों को समझ समझ जाता है उसी दिन अनेक उलझनों का उत्तर तो मिल ही जाता है साथ ही वह परमात्मा के समीप भी पहुँच जाता है |*
*आज के आधुनिक युग में विस्तारीकरण की नीति पर चल रहा मानव प्रतिदिन प्रकृति का दोहन एवं क्षरण करता चला जा रहा है | जिसका परिणाम भी देखने को मिल रहा है | जिस प्रकार माँ का अपमान करने पर पिता रुष्ट होकर अपने द्वारा पुत्र को दी जा रही सेवायें अवरोघित कर देता है उसी प्रकार जब मनुष्य द्वारा प्रकृति रूपी माँ का निरादर किया जाता है तो परमपिता परमात्मा के द्वारा मनुष्य को अनेकों दण्ड मिला करते हैं | प्रतिदिन एसे दण्ड मनुष्य को मिल भी रहे हैं | आज अनेकों लोग परमात्मा को प्राप्त करने के उद्देश्य से अनेकों प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान करते हैं और इन अनुष्ठानों को भव्यता प्रदान करने एवं पांडाल लगवाने के लिए अनेकों वृक्षों को भी कटवा देते हैं | तो क्या ऐसा करने पर परमात्मा प्रसन्न होगा ?/ कदापि नहीं | आज ज्यादा पढ़े - लिखे कुछ लोग एवं साधक यह भी कहते हैं कि भला मूक प्रकृति हमें क्या शिक्षा दे सकती है ?? ऐसे सभी लोगों मैं "आचार्य अर्जुन तिवारी" प्रकृति के द्वारा प्राप्त हो रही शिक्षा की ओर ध्याना कर्षण कराना चाहूँगा | "भूमि" मनुष्य को भार धारण करना अर्थात धैर्य व गंभीरता की शिक्षा देती है | "गगन" विस्तारीकरण की शिक्षा देता है जब तक संकुचित भावना का त्याग करके विस्तृत नहीं बनोगे तब तक कुछ नहीं प्राप्त होगा | "वायु" के द्वारा यह शिक्षा मिलती है कि :- कैसी भी परिस्थिति हो निरन्तर बहते रहो क्योॉकि जो रुक गया उसका जीवन समाप्त हो गया | "अग्नि" सदैव बुरे विचारों को जलाकर अर्थात बीती बातों को भुलाकर आगे बढ़ते रहने का संदेश देती है | "जल" नदीरूप में निरन्तर बहता रहता है | नदी के जल का एक ही उद्देश्य होता है कि उसे समुद्र से मिलना है | यद्यपि उसके इस मिलन में बड़े - बड़े चट्टान , या मैदान , पथरीली भूमि आदि बाधक बनने का प्रयास करते रहते हैं परन्तु जल अपना मार्ग बनाकर समुद्र की ओर सतत् अग्रसर रहता है | उसी प्रकार साधक के जीवन में अनेकों बाधायें आती रहती हैं परंतु जल की निरन्तरता से शिक्षा लेते हुए अनेक विघ्न - बाधाओं के आने के बाद भी सदैव अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते ही रहना चाहिए | इस प्रकार प्रकृति (माँ) के पंचतत्वों से परिचित हुए बिना परमात्मा (पिता) को नहीं पाया जा सकता है अत: प्रत्येक मनुष्य को इस सुंदर प्रकृति का संरक्षण करते रहना चाहिए |*
*जिस प्रकार माँ के बिना जन्म और पिता के बिना उचित मार्गदर्शन नहीं सम्भव है उसी प्रकार बिना प्रकृति के जीवन एवं बिना परमात्मा के मुक्ति (मोक्ष) भी नहीं सम्भव है क्योंकि प्रकृति में ही परमात्मा है |*
🌺💥🌺 *जय श्री हरि* 🌺💥🌺
आचार्य अर्जुन तिवारी
प्रवक्ता
श्रीमद्भागवत/श्रीरामकथा
संरक्षक
संकटमोचन हनुमानमंदिर
बड़ागाँव फैजाबाद
श्रीअयोध्याजी
(उत्तर-प्रदेश)
9935328830
🍀🌟🍀🌟🍀🌟🍀🌟🍀🌟🍀