इस संसार की तरह ना बनो परंतु तुम्हारे मन के नए हो जाने से तुम्हारा चाल चलन बदलता जाए जिससे तुम परमेश्वर के भली और भली और भवती इच्छा को मालूम करते रहो !
(रोमियो 12:2)
जी हां मित्रों यीशु मसीह ने हमें जगत की ज्योति कहा है ज्योति का मतलब प्रकाश देने वाला और हम संसार को प्रकाश देने वाले लोग हैं
इसलिए संत पौलुस कहते हैं!
(इफिसियों 4:17-32)
कि जैसे अन्य जाति के लोग अपने मन की अनर्थ नीति पर चलते हैं तुम अब से फिर ऐसे ना चलो!
कल मैंने आपको बताया कि कैसे अन्य जाति के लोग अपने मन की अनर्थ रितियों के अनुसार चलते हैं पर संत पौलुस हमें समझाते हैं तुमने ऐसी शिक्षा नहीं पाई परंतु सत्य की शिक्षा पाई और उसी में सिखाए गए!
कि तुम पिछले चाल चलन के पुराने मनुष्यत्व को जो भरमाने वाली अभिलाषा के अनुसार भ्रष्ट होता है उतार डालो और अपने मन के अनुसार अपने स्वभाव में नए बनते जाओ और नये मनुष्यत्व को पहन लो जो परमेश्वर के अनुरूप सत्य की धार्मिकता और पवित्रता में रचा गया है!
मित्रों हमने सत्य को जाना है हमने ज्योति पाई है और हमने नई आत्मा पाई है इसलिए हमें अपने पुराने चाल चलन को पुरानी चीजों को पुराने विचारों को अपने जहन से निकाल देना है क्योंकि जब तक हम पुरानी चीजों को नहीं निकालेंगे नया हमारे अंदर नहीं जाएगा और जब तक नया नही जाएगा आप नयी सृर्ष्टि नहीं बन पाओगे !
परंतु मसीह समाज का आज भी एक कड़वा सत्य है कि हम पुरानी चीजों को पुराने रीति रिवाजों को पुरानी संगति को पुराने रिश्ते नाते को आज भी नहीं छोड़ना चाहते विश्वास के द्वारा स्वर्ग जाना चाहते हैं चंगाई प्राप्त करना चाहते हैं आशीष पाना चाहते हैं लेकिन नई सृष्टि नहीं होना चाहते लेकिन एक बात को भूल जाते हैं कि जब तक हम नई सृष्टि नहीं हो जाएंगे हम स्वर्ग नहीं जा पाएंगे हम कितना भी विश्वास कर ले जो लोग नई सृष्टि बन गए हैं और जो पुराने हैं उनसे पौलुस कहता है!
इसलिए झूठ बोलना छोड़ कर हर एक अपने पड़ोसी से सत्य बोले चोरी करने वाला फिर चोरी ना करें भले काम करने में अपने हाथों से परिश्रम करें इसलिए कि जिसे प्रयोजन हो उसे देने को उसके पास कुछ हो कोई गंदी बात तुम्हारे मुंह से ना निकले आवश्यकता के अनुसार वही निकले जो उन्नति के लिए उत्तम हो ताकि उससे सुनने वालों पर अनुग्रह हो!
लेकिन हमारी दिनचर्या में चुगली करना बुराई करना एक दूसरे को ऊंचा नीचा दिखाना जलन रखना यह शामिल होता है और हम अपने आपको विश्वासी कहते हैं!
और ऐसी बातों से पवित्र आत्मा शोषित होता है पवित्र आत्मा आपको बयाने के रूप में दिया गया एक करारनामा है जिससे हम स्वर्ग जा सकते हैं लेकिन यदि यह करारनामा कैंसिल हो गया तो हम स्वर्ग नहीं जा पाएंगे और यह करारनामा भी कैंसिल हो जायगा यदि आप पुरानी चीजों को नहीं छोड़ते हो और पवित्र आत्मा को शोकित करते हो तो एक दिन पवित्र आत्मा शोकित होकर चला जाता है और आप पुरानी सृष्टि बनकर रह जाओगे और इस संसार के ही होकर रह जाओगे इसलिए सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध और कलह और निंदा सब प्रकार के बैर भाव तुमसे दूर की जाए एक दूसरे पर कृपालु और करुणामय हो और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो!
यीशु मसीह और यूहन्ना कहते हैं मन फिराओ क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट है हमारा मन आज भी नहीं फिरा है और मन में आज भी सबसे ज्यादा रोग है जो हमें आशीषित होने से रोकता है स्वर्ग जाने से रोक सकता है!
नये कपड़े पर कोई पुराना पैबंद नहीं लगाता क्योंकि उस पैबंद से दाग धब्बे और गंदगी साफ नजर परंतु पुराने कपड़े पर नया पैबंद लगाने से उसकी चमक दूर सही चमकती है और एक नया विश्वासी ऐसे ही प्रकाशमान होता है जो ज्योति की तरह चमकता है!
इसी तरह अगर पुराना विश्वासी पुरानी चीजों को नहीं त्यागेगा तो उसका प्रकाश कैसे चमकेगा और लोग कैसे प्रकाशित होंगे इसलिए परमेश्वर ने आपको ज्योति की संतान कहा है!
मित्रों व्यर्थ की बातों से धोखे में मत रहिए क्योंकि बहुत से ऐसे प्रचारक है जो आपको धोखे की शिक्षा देते हैं और ऐसे लोग आपको अनंत जीवन में प्रवेश नहीं करा सकते!
(इफिसियों 5:6-8)
कोई तुम्हें व्यर्थ बातों में धोखा ना दे क्योंकि इन्हीं कामों के कारण परमेश्वर का क्रोध आज्ञा ना मानने वालों पर भड़कता है इसलिए तुम उनके सहभागी ना हो क्योंकि तुम तो पहले अंधकार थे परंतु अब प्रभु में ज्योति हो अतः ज्योति की संतान के समान चलो!
मित्रों पहले हम अंधकार के राज्य में थे परंतु अब हम प्रभु में ज्योति की संतान हैं इसलिए ज्योति की संतान की तरह हमें चलना है नई सृष्टि की तरह चलना है नए विचारों नई आत्मा के साथ चलना है और अपने प्रभु यीशु मसीह के साथ 1 दिन स्वर्ग में राज्य करना है!
प्रभु आप सबको आशीष दे!प्रभु आप सबको आशीष दे!