हे प्रिय भाइयों धोखा ना खाओ! (याकूब 1:16)
एक व्यक्ति पेढें बेचा करता था रोज दोपहर से शाम तक चिल्लाता मथुरा के पेढें ले लो मथुरा के पेढें ले लो एक व्यक्ति ने उससे पूछा अरे भैया आप सुबह शाम यही चिल्लाते रहते हो मथुरा जाकर आप पेढ़े कब लाते हो वह पेढें वाला कहने लगा मैं तो कभी पेढें लेने मथुरा गया ही नहीं मुझे पता भी नहीं कि मथुरा कहां है फिर वह व्यक्ति कहने लगा आप यूं क्यों कहते हो मथुरा के पेढें ले लो उस पेढें वाले ने जवाब दिया पेढें मैं बनाता हूं मेरा नाम मथुरा है इसलिए कहता हूं कि मथुरा के पेढें ले लो आज संसार में लोग इसी प्रकार धोखे खाते हुए और धोखा देते हुए जी रहे हैं!
आज लोग कहते हैं मुझ में पाप नहीं (यूहन्ना 1:8-9)
जो कोई यह कहता है मुझ में पाप नहीं वह अपने आप को धोखा देता है पूरी दुनिया में कोई यह नहीं कहता मैं पापी हूं हर व्यक्ति एक ही बात कहता है!
मैं शराब गम की खातिर पीता हूं, मैं चोरी गरीबी के कारण करता हूं, व्यभिचार पत्नी छोड़ कर चली गई इसलिए करता हूं, मैंने ट्रेन का टिकट इसलिए नहीं लिया क्योंकि भीड़ बहुत थी वगैरा-वगैरा कारण माहौल परिस्थिति बताकर इंसान पापी होने से बच निकलता है!
दो बच्चे फेल हो गए बाप ने दोनों को बुलाया पूछा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ बड़ा छोटे की तरफ इशारा करके कहने लगा यह भी फेल हो गया क्या आप भी जब आप से पाप होता है आप दूसरों को वजह बताकर पापी होने से बचते हैं बाइबल में प्रभु का वचन कहता यदि हम अपने पापों को मान ले तो यीशु मसीह पापों को क्षमा करने और हमे बब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वास योग्य और धर्मी है!
पाप को छुपाकर कोई कारण बताकर हम पापों को बढ़ाते जाते हैं आदम से प्रभु ने पूछा क्या तूने फल खाया तो उसने कहा हव्वा ने खिलाया पाप को तुरंत मान कर जो छोड़ दे ताकि प्रभु हम पर दया करें!
( नीति वचन 28:13)
जो अपने अपराध छुपा रखता है उसका कार्य सफल नहीं होता परंतु जो उसको मान लेता है और छोड़ भी देता है उस पर दया की जाएगी!
पाप को आदम ने छुपाया आकान ने धन छुपाया दाऊद ने व्यभिचार करके अपने आप को छुपाना चाहा मगर बाइबल कहती है तो भी अंधकार तुझसे ना छुपाऐगा रात तो दिन के तुल्य प्रकाश देगी क्योंकि तेरे लिए अंधियारा है यीशु का लहू पृथ्वी पर जब आप हैं तब तक आपके पाप छमा कर सकता है इसलिए अपने पाप को मानकर यीशु के लहू से पवित्र हो जाएं क्योंकि जो कोई यह कहता है मुझ में पाप नहीं वह अपने आप को धोखा देता है!
पौलुस कहता है दुष्ट और बहकाने वाले धोखा देते हुए और धोखा खाते हुए बिगड़ते चले जाएंगे!
(2 तिमुथियुस 3:13)
इसलिए मित्रों सच्ची धार्मिकता और पवित्रता जब तक हमारे जीवन में नहीं आएगी तब तक हम धोखे में हैं कि हम पवित्र हैं इसलिए धोखा ना खाइए पवित्र बनिए ताकि परमेश्वर आप में वास करें!
प्रभु आप सबको आशीष दे!