एक राजा था उसके दोस्त को पता चला कि कोई उसका खून करने वाला है उसने उसको पत्र लिखा कि तो कोई तुझे जान से मारने आने वाला है इसलिए सावधान रहें और अपनी जान बचा इस खत को लेकर एक आदमी राजा के पास आया खत के ऊपर लिखा था गंभीर बात वह आदमी राजा के पास पहुंचाया गया लेकिन जब वह पत्र उस राजा के पास पहुंचाया गया तो राजा बहुत नशे में था और नाच गाना हो रहा था और राजा उसमें मस्त था पत्र देने वाले ने राजा से कहा इसमें बहुत गंभीर बात लिखी है!
एक राजा था उसके दोस्त को पता चला कि कोई उसका खून करने वाला है उसने उसको पत्र लिखा कि तो कोई तुझे जान से मारने आने वाला है इसलिए सावधान रहें और अपनी जान बचा इस खत को लेकर एक आदमी राजा के पास आया खत के ऊपर लिखा था गंभीर बात वह आदमी राजा के पास पहुंचाया गया लेकिन जब वह पत्र उस राजा के पास पहुंचाया गया तो राजा बहुत नशे में था और नाच गाना हो रहा था और राजा उसमें मस्त था पत्र देने वाले ने राजा से कहा इसमें बहुत गंभीर बात लिखी है!एक राजा था उसके दोस्त को पता चला कि कोई उसका खून करने वाला है उसने उसको पत्र लिखा कि तो कोई तुझे जान से मारने आने वाला है इसलिए सावधान रहें और अपनी जान बचा इस खत को लेकर एक आदमी राजा के पास आया खत के ऊपर लिखा था गंभीर बात वह आदमी राजा के पास पहुंचाया गया लेकिन जब वह पत्र उस राजा के पास पहुंचाया गया तो राजा बहुत नशे में था और नाच गाना हो रहा था और राजा उसमें मस्त था पत्र देने वाले ने राजा से कहा इसमें बहुत गंभीर बात लिखी है!
तुरंत पढो़ उसने कहा गंभीर बात बाद में अभी तो मौज मस्ती की बातें होने दो तीन चार बार खत देने वाले ने कहा कि आप इसको पढ़ लो बहुत गंभीर बात है परंतु राजा एक ही जवाब देता गंभीर बात बाद में उसी रात दुश्मन आकर उसे मार डाला सचमुच अगर वह उस पत्र को पढ़ लेता तो बच जाता आज भी इंसान बाइबल नहीं पड़ता इसमें गंभीर बातें हैं परंतु हर एक के मुंह से यह शब्द निकलता है कि बाइबल पढ़ने को समय नहीं है प्रार्थना करने को समय नहीं है इन बाइबल की गंभीर बातों को हम बाद में पढे़गे!
धनवान को पृथ्वी पर प्रभु के लिए समय नहीं मिला और वह नरक में चला गया लाजर भिखारी जिसके घाव कुत्ते चाटते थे उसने इस संसार में परमेश्वर को समय दिया और वह स्वर्ग में इब्राहिम की गोद में चला गया!
( लूका 16: 19-31)
आज भी लोग यीशु के वचनों को गंभीरता से नहीं लेते बाइबल को गंभीरता से नहीं पढ़ते और इसीलिए ठोकर खाते हैं इसीलिए उनके जीवन बीमारियां हैं चिंताएं हैं और बहुत से लोग तो अपने जीवन को भी खो देते हैं क्योंकि उन्होंने जीवन की पुस्तक को पढ़ा ही नहीं और देखा ही नहीं मित्रों बाइबल खेल नहीं है बाइबल ठठ्ठो में उड़ाई जाने वाली पुस्तक नहीं है जीवन के प्रति आपको सचेत करने वाली पुस्तक है आपकी लड़ाई शैतान से है जो अपना शत्रु हमेशा आपको फाड़ खाने के लिए खड़ा रहता है उसके प्रति उसकी युक्ति के प्रति बाइबल के वचन आपको सचेत करते हैं लेकिन हम बहुत हल्के में इन सब बातों को लेते हैं और इसीलिए कितने लोग असमय अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं!
शिमशोन के पास बाइबिल नहीं थी संगति नहीं थी और वह परमेश्वर के प्रति असंवेदनशील था इसीलिए शैतान ने उसको बड़ी आसानी से अपना आहेर बना लिया जबकि वह एक चुना हुआ परमेश्वर का अभिषीक्त नाजिर था!
परमेश्वर का पत्र आप के लिए बाइबल के रूप में आया है इसमें गंभीर बातें हैं नरक स्वर्ग की बातें हैं मरने के बाद की बातें एक पापी कैसे स्वर्ग जा सकता है इसमें लिखा है हम अपना जीवन कैसे बदल सकते हैं उसमें लिखा है दुनिया की चमक दमक में परमेश्वर को मत भूलो अगर वह नाराज हो गया तो फिर कोई भी आपको उसके हाथ से बचा नहीं सकता!
( भजन संहिता 40:22)
इसलिए संसार के साथ समय बिताने से ज्यादा परमेश्वर के वचन के साथ समय बिता सके परमेश्वर का वचन आपको जीवन देता है परमेश्वर का वचन आपको सचेत करता है परमेश्वर का वचन आपको चंगाई देता है समर्थ देता है शांति देता है लेकिन आज हम परमेश्वर के वचन को छोड़कर दुनिया में शांति ढूंढते हैं दुनिया में आनंद खोजते हैं मौज मस्ती करते हैं और इसीलिए शत्रु के हाथ से मारे जाते हैं मित्रों बाइबल पड़े परमेश्वर के साथ संगति करें ताकि आपका जीवन बचा रहे!
प्रभु आप सबको आशीष दे!