मित्रों जब हम हवा की बात करते हैं तो हमारा पूरा का पूरा भूमंडल बहुत सी गैसों और हवा के आवरण से घिरा हुआ है जिसमें लगातार ऑक्सीजन कम होती जा रही है जिसकी वजह है प्रकृति से छेड़छाड़ आज मनुष्य जाति अपने में और अहम के चलते प्रकृति से लगातार छेड़छाड़ करता जा रहा है और विकास की आड़ में व पृथ्वी को विनाश की ओर ले जा रहा है इसका प्रतिफल हम इस दुनिया में आज बीमारियों के रूप में देख रहे कि वह लगातार बढ़ती जा रही है और प्राकृतिक आपदाएं लगातार बढ़ती जा रही है!
जिसका संकेत आज से 2023 साल पहले यीशु मसीह ने ही बता दिया था!
(मत्ती 24)
हवा लगना- किसी प्रकार का बुरा परिणाम या अवांछित परिणाम!
अगर इस मुहावरे के अर्थ को हम इस समय देखें तो आज के दौर के समय में यह मुहावरा बिल्कुल फिट बैठता है क्योंकि आज शैतान की हवा पूरी दुनिया को लग चुकी है और लगातार मनुष्य जाति उसी हवा के साथ चलती चली जा रहा है जिसका परिणाम बुरा और अवांछित हो चला है!
और यदि हम आत्मिक भाषा में इसे समझे तो आने वाले युगों में जो अंधकार का राज्य बढ़ने वाला था यानी पृथ्वी पर जब नकारात्मक गैसों या हवा का राज्य बढ़ने वाला था उसमे जिंदा रहने के लिए जो ऑक्सीजन की कमी होने वाली थी उसके बारे में यीशु मसीह ने पहले ही बता दिया था उस अंत के समय में लोग कैसे जीवित रहेंगे और इसीलिए येशु मसीह ने कहा जगत की ज्योति मैं हूं जो मुझ पर विश्वास करेगा वाह नाश नहीं होगा परंतु अनंत जीवन पाएगा!
अंत समय में इस अंधकार से भरी दुनिया में हमें जिंदा रहने के लिए यीशु मसीह को ग्रहण करना ही होगा और तब यीशु मसीह ने कहा था मैं तुम्हें एक सहायक दूंगा अर्थात पवित्र आत्मा यानी शुद्ध हवा 100% शुद्ध ऑक्सीजन जो इस समय हमें जिंदा रखने में बीमारियों से लड़ने में परेशानियों में लड़ने से हमारे लिए मददगार साबित होगा और जीवन जीने के लिए मेरे वचनों से तुम्हें बताएगा यानी हमें जिंदा रहने के जो जीवनशैली हमारी होनी चाहिए वह परमेश्वर के वचन से पवित्र आत्मा हमको बताएगा!
(यूहन्ना 16:7-13-15)
मैं अब तुम्हारे साथ और बहुत बातें ना करूंगा क्योंकि इस संसार का सरदार आता है मुझ पर उसका कोई अधिकार नहीं परंतु यह इसलिए होता है कि संसार जाने कि मैं पिता से प्रेम रखता हूं और जैसे पिता ने मुझे आज्ञा दी वैसा ही करता हूं उठो यहां से चले!
(युहन्ना 14:30)
यीशु मसीह यहां जिस सरदार की बात कर रहे हो वह असल में एक तरह का व्यक्तित्व है इसे प्रभुता करने वाला कहते हैं सरदार का मतलब प्रभुता करने वाला व्यक्तित्व यानी अंधकार का साम्राज्य जो आने वाला था पृथ्वी के ऊपर जिसके बारे वें बता रहे हैं!
इसीलिए उन्होंने कहा वह मुझ पर प्रभुता नहीं कर सकता क्योंकि यीशु मसीह 100% प्योर पवित्र परमेश्वर और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था और इसीलिए उसने चेलों से कहा आओ चलें यहां से यदि हर एक विश्वासी को अंधकार से निकल कर चल देना है ज्योति में जहां पर ऑक्सीजन मिलती है ताकि हमारे प्राण बचे रहें और इसीलिए यीशु मसीह ने कहा विश्वासी और अविश्वासी का कोई मेल नहीं ज्योति और अंधकार का कोई मेल नहीं!
और इसी अंधकार के साम्राज्य से लड़ने के लिए और अनंत जीवन में प्रवेश करने के लिए उसने एक कलीसिया का निर्माण किया और कुछ चुने हुए लोगों को पवित्र आत्मा से परिपूर्ण किया ताकि वह जाकर लोगों अंधकार से निकालकर ज्योति लाए या प्राणवायु हवा के निकट लाएं ताकि वे सब जीवित रहे!
तुम पर शुद्ध जल छिड़क लूंगा और तुम शुद्ध हो जाओगे और मैं तुमको तुम्हारी सारी शुद्धता और मूर्तियों से शुद्ध करूंगा मैं तुमको नया मन दूंगा और तुम्हारे भीतर नहीं आत्मा उत्पन्न करूंगा और तुम्हारी देह में से पत्थर का हृदय निकालकर तुमको मास का ह्रदय दूंगा और कहां मैं तुम्हें एक नया मन दूंगा !
(यहेजकेल 36: 25 -26)
यहां पर नए जन्म के बारे में यीशु मसीह ने खुलकर बता दिया जल और आत्मा जल जो शुद्ध करता है और आत्मा एक नई हवा को हमारे अंदर दे दिया!
मित्रों मैंने आपको आत्मिक और साइंटिफिक दोनों भाषाओं में नए जन्म के बारे में बताया और हवा और आत्मा और जल के बारे में बताया आशा करता हूं कि आपको वचन समझ में आया होगा!
मित्रों जब हम हवा की बात करते हैं तो हमारा पूरा का पूरा भूमंडल बहुत सी गैसों और हवा के आवरण से घिरा हुआ है जिसमें लगातार ऑक्सीजन कम होती जा रही है जिसकी वजह है प्रकृति से छेड़छाड़ आज मनुष्य जाति अपने में और अहम के चलते प्रकृति से लगातार छेड़छाड़ करता जा रहा है और विकास की आड़ में व पृथ्वी को विनाश की ओर ले जा रहा है इसका प्रतिफल हम इस दुनिया में आज बीमारियों के रूप में देख रहे कि वह लगातार बढ़ती जा रही है और प्राकृतिक आपदाएं लगातार बढ़ती जा रही है!
जिसका संकेत आज से 2023 साल पहले यीशु मसीह ने ही बता दिया था!
(मत्ती 24)
हवा लगना- किसी प्रकार का बुरा परिणाम या अवांछित परिणाम!
अगर इस मुहावरे के अर्थ को हम इस समय देखें तो आज के दौर के समय में यह मुहावरा बिल्कुल फिट बैठता है क्योंकि आज शैतान की हवा पूरी दुनिया को लग चुकी है और लगातार मनुष्य जाति उसी हवा के साथ चलती चली जा रहा है जिसका परिणाम बुरा और अवांछित हो चला है!
और यदि हम आत्मिक भाषा में इसे समझे तो आने वाले युगों में जो अंधकार का राज्य बढ़ने वाला था यानी पृथ्वी पर जब नकारात्मक गैसों या हवा का राज्य बढ़ने वाला था उसमे जिंदा रहने के लिए जो ऑक्सीजन की कमी होने वाली थी उसके बारे में यीशु मसीह ने पहले ही बता दिया था उस अंत के समय में लोग कैसे जीवित रहेंगे और इसीलिए येशु मसीह ने कहा जगत की ज्योति मैं हूं जो मुझ पर विश्वास करेगा वाह नाश नहीं होगा परंतु अनंत जीवन पाएगा!
अंत समय में इस अंधकार से भरी दुनिया में हमें जिंदा रहने के लिए यीशु मसीह को ग्रहण करना ही होगा और तब यीशु मसीह ने कहा था मैं तुम्हें एक सहायक दूंगा अर्थात पवित्र आत्मा यानी शुद्ध हवा 100% शुद्ध ऑक्सीजन जो इस समय हमें जिंदा रखने में बीमारियों से लड़ने में परेशानियों में लड़ने से हमारे लिए मददगार साबित होगा और जीवन जीने के लिए मेरे वचनों से तुम्हें बताएगा यानी हमें जिंदा रहने के जो जीवनशैली हमारी होनी चाहिए वह परमेश्वर के वचन से पवित्र आत्मा हमको बताएगा!
(यूहन्ना 16:7-13-15)
मैं अब तुम्हारे साथ और बहुत बातें ना करूंगा क्योंकि इस संसार का सरदार आता है मुझ पर उसका कोई अधिकार नहीं परंतु यह इसलिए होता है कि संसार जाने कि मैं पिता से प्रेम रखता हूं और जैसे पिता ने मुझे आज्ञा दी वैसा ही करता हूं उठो यहां से चले!
(युहन्ना 14:30)
यीशु मसीह यहां जिस सरदार की बात कर रहे हो वह असल में एक तरह का व्यक्तित्व है इसे प्रभुता करने वाला कहते हैं सरदार का मतलब प्रभुता करने वाला व्यक्तित्व यानी अंधकार का साम्राज्य जो आने वाला था पृथ्वी के ऊपर जिसके बारे वें बता रहे हैं!
इसीलिए उन्होंने कहा वह मुझ पर प्रभुता नहीं कर सकता क्योंकि यीशु मसीह 100% प्योर पवित्र परमेश्वर और पवित्र आत्मा से परिपूर्ण था और इसीलिए उसने चेलों से कहा आओ चलें यहां से यदि हर एक विश्वासी को अंधकार से निकल कर चल देना है ज्योति में जहां पर ऑक्सीजन मिलती है ताकि हमारे प्राण बचे रहें और इसीलिए यीशु मसीह ने कहा विश्वासी और अविश्वासी का कोई मेल नहीं ज्योति और अंधकार का कोई मेल नहीं!
और इसी अंधकार के साम्राज्य से लड़ने के लिए और अनंत जीवन में प्रवेश करने के लिए उसने एक कलीसिया का निर्माण किया और कुछ चुने हुए लोगों को पवित्र आत्मा से परिपूर्ण किया ताकि वह जाकर लोगों अंधकार से निकालकर ज्योति लाए या प्राणवायु हवा के निकट लाएं ताकि वे सब जीवित रहे!
तुम पर शुद्ध जल छिड़क लूंगा और तुम शुद्ध हो जाओगे और मैं तुमको तुम्हारी सारी शुद्धता और मूर्तियों से शुद्ध करूंगा मैं तुमको नया मन दूंगा और तुम्हारे भीतर नहीं आत्मा उत्पन्न करूंगा और तुम्हारी देह में से पत्थर का हृदय निकालकर तुमको मास का ह्रदय दूंगा और कहां मैं तुम्हें एक नया मन दूंगा !
(यहेजकेल 36: 25 -26)
यहां पर नए जन्म के बारे में यीशु मसीह ने खुलकर बता दिया जल और आत्मा जल जो शुद्ध करता है और आत्मा एक नई हवा को हमारे अंदर दे दिया!
मित्रों मैंने आपको आत्मिक और साइंटिफिक दोनों भाषाओं में नए जन्म के बारे में बताया और हवा और आत्मा और जल के बारे में बताया आशा करता हूं कि आपको वचन समझ में आया होगा!*
**
इंसान की जानकारी में, लगातार इज़ाफ़ा होते जा रहा है| वो बहुत कुछ जान गया है, मगर अगले लम्हे के बारे में नहीं जनता है| ये निश्चित है अगली सुबह होगी, मगर आंख खुलेगी या नहीं, या हम सोते ही रह जाएंगे; कोई नहीं जनता| गूगल पर ज़माने भर की जानकारियां हैं, मगर वक़्त की कोई जानकारी नहीं है| जो हांथों की रेखाओं की जानकारी रखते हैं, वो भी अगले पल के बारे में कुछ नहीं जानते|
सभो.9.12 में लिखा है क्योंकि मनुष्य अपना समय नहीं जानता। जैसे मछलियाँ दुःखदाई जाल में और चिड़ियें फंदे में फँसती हैं, वैसे ही मनुष्य दुःखदाई समय में जो उन पर अचानक आ पड़ता है, फँस जाते हैं।कौन जानता था, की तुर्की में हज़ारों लोग अगली सुबह नहीं देख पाएंगे| न जाने कितने ही लोग अलार्म लगा कर सोए होंगे| न अलार्म बजा, न सोने वाला जागा| भविष्य के झरोखे में झांककर देखने की लियाक़त, ख़ुदा के आलावा किसी और में नहीं है| कौन सी धड़कन और कौन सी सांस आखरी होगी, फ़रिश्ते भी नहीं जानते| हमारे पास परमेश्वर पर निर्भरता के आलावा, कोई दूसरा विकल्प है ही नहीं|