(प्रेरितो के काम 16:11-13)
मित्रों कल मैंने आपको बताया कि हमें खुदा के खादिमों का आदर करना चाहिए क्योंकि खुदा के खादिम परमेश्वर की ओर से चुने हुए उसके सेवक होते हैं और जो कुछ वाह सिखाएं हमें बड़े ध्यान से सुनना चाहिए क्योंकि खुदा के खादिम का आदर करने से हम परमेश्वर का आदर करते हैं और परमेश्वर को प्रसन्न करते हैं और परमेश्वर हमें उनके द्वारा आशीष देता
है!
(यूहन्ना 5:24)
मैं तुमसे सच सच कहता हूँ, जो मेरा वचन सुनकर मेरे भेजनेवाले पर विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसका है; और उस पर दण्ड की आज्ञा नहीं होती परन्तु वह मृत्यु से पार होकर जीवन में प्रवेश कंर चुका!
मित्रों परमेश्वर कभी झूठ नहीं बोलता इसलिए यीशु मसीह कभी कभी इस बात को जरूर बोलते हैं मैं तुमसे सच सच कहता हूं मेरा वचन सुनकर जो मेरे भेजने वाले का आदर करता उस पर विश्वास करता है यानी जिस खुदा के खादिम को परमेश्वर ने आपके जीवन में ठहराया है पासवान के रूप में जब आप उसका आदर नहीं करते तो आप परमेश्वर का भी आदर नहीं करते क्योंकि वचन कहता अनंत जीवन उसी का है जो खुदा के खादिमो की सुनता है क्योंकि जैसे एक चरवाहा अपनी भीड़ को चराता है उसकी रखवाली करता है देखभाल करता है उसे खिलाता पिलाता है ताकि भेड़ मजबूत होकर तंदुरुस्त बने वैसे ही एक चरवाहा एक खुदा का खादिम जिसको प्रभु ने आपके जीवन में रखा है आप उसके लिए भेड़ के समान हो जिसके रखवाली का जिम्मा उसको दिया गया है!
वह आपको अच्छे से परमेश्वर के वचन सिखाएगा आपको बातें सिखाएगा और सीधे मार्ग पर ले जाएगा और आप की रखवाली करेगा क्योंकि शैतान बड़ा चतुर और चालाक है और भरमाने वाला है आप उसकी युक्तियों को समझ नहीं सकते इसलिए कई बार आप जब खुदा के खादिम से दूर जाते हैं अपने पासबानो से दूर जाते हैं अपनी चतुराई अपने मन के अनुसार जीने की कोशिश करते हैं तो आप गड्ढे में गिर जाते हैं आपके के ऊपर मुसीबतें आ जाती है और फिर पासबानो के पास प्रार्थना के लिए भागते हैं!
इसलिए वचन कहता है अनंत जीवन उसी का है जो अपने पासबानों के साथ ईमानदार रहता खुदा के साथ ईमानदार रहता है और उसकी अधीनता में रहता है क्योंकि खुदा अपने सेवक के द्वारा आपसे बातें करता है!
आज बहुत से विश्वासी इस गलतफहमी है मैं रहते हैं कि हमने तो बपतिस्मा ले लिया हमने तो प्रभु को ग्रहण कर लिया और अब हम स्वर्ग चले जाएंगे !
मित्रों मैं आपको एक राज की बात बताता हूं जैसे एक घर का मुखिया होता है जो अपने सारे बच्चों की देखभाल करता उनको खिलाता पिलाता है उनके चाल चलन को देखता है और फिर देखता है कि कौन सा बच्चा है जो अपने पिता के मन के अनुसार चलता है और अपने सारे भाइयों का आदर करता है और सब की सुधि लेता है उसी को पिता जायदाद का वारिश ठहराता रहता है लेकिन निकम्मे बेटे को वह कुछ भी नहीं देता!
प्रभु अपने सेवकों को चुनता है और कलीसीया और चर्च के ऊपर अधिपति फहराता है और भेड़ों की रखवाली देता है और जो परमेश्वर का सेवक अपने भेड़ों की रखवाली करते हैं उनकी देखभाल करता है उन्हें इमानदारी से परमेश्वर के वचन को सिखाते है जो भेड़े खुदा के खादिमों के साथ ईमानदार रहती हैं उनकी अधीनता में रहती हैं और पवित्र जीवन जीती हैं खुदा उनके जीवन को आशीषित करता है और अपने सेवकों के द्वारा उनको आशीष देता है!
वही भेड़े स्वर्ग की वारिश भी होती हैं क्योंकि जिस को खुदा ने चुना है उसी से उसके भेड़ो का हिसाब भी लिया जाएगा इसलिए कोई यदि सोचे कि बिना चरवाहे के मैं स्वर्ग चला जाऊंगा तो ऐसा नहीं है परमेश्वर ने हर एक विश्वासी को कहीं ना कहीं किसी न किसी चर्च व कलीसिया की आधीनता में रखा है क्योंकि उसी चरवाहे से उस भेड़ का हिसाब लिया जाएगा इसलिए वचन कहता है!
(याकूब 3:1-2)
तुम में से बहुत उपदेशक ना बने क्योंकि जानते हो कि हम उपदेशक और भी दोषी ठहरेगे इसलिए कि हम सब बहुत बार चूक जाते हैं जो कोई वचन में नहीं चूकता वही तो सिद्ध मनुष्य और सारी देह पर लगाम लगा सकता है!
जो कोई वचन में प्रार्थना में नहीं चूकता और परमेश्वर की इच्छा के अनुसार चलता है वही अपनी देह पर भी लगाम लगा सकता है वही अपनी कलीसिया को भी काबू में रख सकता है अपने चर्च को भी काबू में रख सकता है उसकी भेड़े सदा आशीषित रहती हैं!
यीशु मसीह ने अपने चेलों को चुना और कहा तुम जाओ सारी जाति के लोगों को सुसमाचार सुनाओ और पिता पुत्र पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा दो और सबको चेला बनाओ जी हां मित्रों परमेश्वर ने अपना काम अपने चुने हुए सेवको और खादिमों को दिया है इसीलिए हमें खुदा के खादिमो का आदर करना चाहिए उनके साथ ध्यान पूर्वक वचन को जो वह सिखाते हैं सुनना चाहिए तब परमेश्वर आपको देखता है और आप के समर्पण को देखता है और तब परमेश्वर अपने सेवकों के कलीसिया के लोगों को आशीष देता है!
इसलिए वचन को ध्यान से सुने खुदा के खादिमों और चुने हुए सेवकों का आदर करें और ईमानदार बने पवित्र बने और परमेश्वर के द्वारा नियुक्त किए हुए सेवकों और खादिमों के अधीन रहे आज्ञाकारीता में रहे!
प्रभु आप सबको आशीष दे!