अच्छी औषधि मतलब दवाई जो आपको चंगाई देती है बीमारी से परंतु एक औषधि और है जो आपको संपूर्ण मन में छुटकारा देती है संपूर्ण प्राण में छुटकारा देती है संपूर्ण आनंद देती है और वाह औषधि है परमेश्वर का वचन!
अच्छी औषधि मतलब दवाई जो आपको चंगाई देती है बीमारी से परंतु एक औषधि और है जो आपको संपूर्ण मन में छुटकारा देती है संपूर्ण प्राण में छुटकारा देती है संपूर्ण आनंद देती है और वाह औषधि है परमेश्वर का वचन!अच्छी औषधि मतलब दवाई जो आपको चंगाई देती है बीमारी से परंतु एक औषधि और है जो आपको संपूर्ण मन में छुटकारा देती है संपूर्ण प्राण में छुटकारा देती है संपूर्ण आनंद देती है और वाह औषधि है परमेश्वर का वचन!
(नीति वचन 17:22)
मन का आनंद अच्छी औषधि है!
आज के जमाने में करीब-करीब हर आदमी बीमार है और चंगाई पाने के लिए अच्छी से अच्छी दवाई ढूंढता है बड़ी महंगी महंगी दवाइयां निकली है परंतु फिर भी कोई खास फायदा नहीं हो रहा है बाइबिल भी हमको अच्छी दवाई के बारे में बताती है वह मुफ्त है और उसका नाम है मन को खुश रखना बहुत बार हम तन को खुश रखने के चक्कर में मन को दुखी कर देते हैं कर्जा लेकर कार खरीदते हैं तन को तो खुश करने के लिए तन तो उसमें मजे से घूमता है परंतु मन दुखी हो जाता है और उसके बाद बीमारियां आनी शुरू हो जाती हैं!
लेकिन किसी को कोई पैसा अगर नहीं देना है तो मन खुश रहेगा और इससे बहुत सी बीमारियों से बच जाएंगे मन को कैसे खुश रखें यह इस मन के बनाने वाले परमेश्वर से पूछे और वहीं इस को खुश रखने का सही रास्ता बताएगा मन में आनंद भरने का काम परमेश्वर का है यह अनुभव दाऊद का है वह कहता है कि जो आनंद इंसान को सांसारिक धन दौलत से होता है उससे ज्यादा आनंद तूने मेरे दिल में भर दिया है!
( भजन संहिता 4:7)
संसार के आनंद से शरीर को मजा आता है परंतु परमेश्वर के आनंद से मन को मजा आता है इसलिए पौलूस कहता कि प्रभु में सदा आनंदित रहो!
(फिलिप्पयों 4:4)
जैसे कि शराब का आनंद जब तक रहता है जब तक उसका नशा रहता है उसके बाद दुख बढ़ जाता है यह आनंद सदा का नहीं है और मन इस बात को समझता है उसको मालूम है कि नशा उतरने के बाद दुख बढ़ने वाला है परंतु फिर भी यह शरीर मन की नहीं सुनता मन को खुश रखने का एक ही रास्ता है और वह इस मन का बनाने वाला परमेश्वर है उसको पकड़ लो फिर वह आपको हमेशा खुश रखेगा इसके लिए रात दिन वचन में ध्यान रखना पड़ेगा!
(भजन संहिता 1:2)
हर समय प्रार्थना में रहना पड़ेगा हर समय यहोवा का धन्यवाद करना पड़ेगा ऐसा करने से आपका मन हमेशा खुश रहेगा और फिर आप बहुत सी बीमारियों से बच जाएंगे अभी आपका मन खुश है अचानक ख्याल आया कि अगले महीने ₹10000 उसको वापस करने हैं जिससे हमने कर्जा लिया था वह विचार आते ही हमारा मन दुखी हो जाएगा परंतु यदि हम वचन में रात दिन ध्यान करते हैं तो तुरंत हमको याद आएगा कि बाइबल कहती कि कल की चिंता मत करो!
( मत्ती 6:34)
और हमारे मन में फिर से आनंद भर जाएगा हम परमेश्वर से कहेंगे हमने गलती की कर्जा लिया परंतु अब हमारे इस कर्ज लेने के पाप को माफ कर अब हम भविष्य में कर्जा नहीं लेंगे इस कर्ज से तू हमें छुटकारा दे क्योंकि हमारा विश्वास है कि परमेश्वर ने हमारी प्रार्थना सुन ली इसलिए मन का आनंद फिर शुरू हो जाएगा जब भी हमारे मन में डर आए तुरंत प्रार्थना करें और विश्वास करें कि आपकी प्रार्थना सुन ली गई है फिर डर मन से निकल जाएगा!
( भजन संहिता 56: 3)
हमेशा मन को खुश रखें यही सबसे अच्छी दवाई है और औषधि है यहां खुश रहें और स्वर्ग में अनंत काल तक खुश रहें!
मित्रों ज्यादातर बीमारियां आपके मन के दुखी रहने के कारण मन में डर समा जाने के कारण से होते हैं डर भय उत्पन्न करता है भय बीमारी को उत्पन्न करता है इसलिए अपने मन को खुश रखें !
प्रभु आप सबको आशीष दे!