CBI को IRS अफसर के घर मिली करोड़ों की सम्पति
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली ; जांच एजेंसी सीबीआई ने इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) अधिकारी संजय कुमार पर छापा मारकर, 20 करोड़ रुपये की संपत्ति के स्टांप पेपर, 74 लाख के बैंक डिपॉजिट और एक किलो का सोना जब्त किया है। संजय पर आरोप है कि उन्होंने यह सम्पति गैरकानूनी तरीके से अर्जित की है। सीबीआई ने 1991 बैच के अधिकारी संजय कुमार के तीन ठिकानों मुंबई,बेंगलूरु और दिल्ली पर छापेमारी की। अब सीबीआई ने उनके खिलाफ आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है। भीकाजी कामा प्लेस में EPFO के दफ्तर पर भी छापा CBI ने राजधानी दिल्ली में भीकाजी कामा प्लेस में EPFO के दफ्तर में भी तलाशी की। इस तलाशी में IRS अधिकारी संजय कुमार के पास एक करोड़ की संपत्ति होने के खुलासे के साथ ही उनके पास से एक किलो सोने के जेवर और उनके लॉकर से बीस करोड़ के स्टांप जब्त किए हैं। CBI ये पता लगाने की कोशिश में लगी है कि कहीं उनके पास और संपत्ति तो नहीं है।