पाक हैंडलर्स से मिलकर हथियारों की तस्करी करने वाला बीएसएफ का जवान गिरफ्तार
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: पंजाब पुलिस ने पाक तस्करों की मदद करने वाले सीमा सुरक्षा बल [बीएसएफ] के जवान को गिरफ्तार किया है. इस जवान के जरिये पाक से भारत में ड्रग और हथियारों की तस्करी की जा रही थी. मोहाली से पकडे गए जवान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि पाक में बैठे हैंडलर इम्तियाज से उसे प्रति डील के पचास हजार रुपये मिलते थे. इंडिया संवाद ने पहले ही किया था खुलासा गौरतलब है कि इंडिया संवाद ने पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि सीमा पार कराने के नाम पर ड्रग और हथियारों की मोटी खेप पंजाब के रास्ते भारत भेजी जा रही है. जिसमे बीएसएफ का जवान भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने इस दिशा में काम करते हुए अब तक तीन तस्करो और एक जवान को गिरफ्तार कर इस बड़े रैकेट का पर्दाफास किया है. बताया जाता है कि मोहाली से पकडे गए जवान का नाम अनिल है. पूछताछ के दौरान अनिल ने पुलिस को बताया है कि फेसबुक के जरिये उसकी जान पहचान पाक में बैठे हैंडलर्स इम्तियाज से उसकी जान पहचान हुई थी. मैरिज पार्टी में हुई मुलाकात दोस्ती में बदली