प्रदूषण से निपटने के लिए चीन ने अपनाया ये रास्ता, ऐसा प्रयोग क्या भारत कर सकता है
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार से गैस चैम्बर में बदल चुकी है। जिससे निपटने के लिए सरकार तरह-र्तरह के रस्ते अपना रही है लेकिन प्रदूषण के असली स्रोत तक नही पहुँच पाती है। वहीँ दुनियां की बड़ी अर्थव्यवस्था चीन ने अब प्रदूषण से निपटने के लिए उन्ही फैक्ट्रियों को बाद करने के आदेश दिए हैं जिनसे चीन की अर्थव्यवस्था ने आसमान की बुलंदियों को छुआ। दरअसल चीन ने प्रदूषण से निपटने के लिए देश की लगभग 17000 फैक्ट्रियां आज से बंद करने का आदेश दिया है। वहीँ चीन सरकार ने 28,600 फैक्ट्रियों को संचालन रोकने का भी निर्णय लिया है। साथ ही 28,600 फैक्ट्रियों को अस्थायी रूप बंद करने का आदेश दिया है। चीन के पर्यावरण मंत्रालय ने कहा कि लगातार वायु प्रदूषण ने कहाँ जहरीली गैसों का हवा में घोल दिया है जिससे लोगों को तरह- तरह की बीमारियां फ़ैल रही है। लोगों की राय मांग कर लिया यह फैसला इस नही कि चीन की सरकार ने ये फैसला ऐसे ही लिया इससे पहले चीन ने एक हॉटलाइन के जरिये लोगों से इस फैसले के लिए राय मांगी। मंत्रालय के मुताबिक अब तक 12,369 फोन आए और उसके बाद इन फैक्ट्रियों को बंद करने का फैसला लिया गया। इसी सर्वेक्षण से पता कि से पता चला कि 63,700 कंपनियां तो गैरकानूनी निर्माण के प्रोजेक्ट में लगी हैं।
फैक्ट्रियां बंद करने के आदेश