Exclusive : उद्योगपति सज्जन जिंदल रहे मोदी-शरीफ की लाहौर मुलाकात के सूत्रधार
सुनील रावत नई दिल्ली : मशहूर उद्योगपति सज्जन जिंदल को मोदी-शरीफ की लाहौर में मुलाकात का सूत्रधार माना जा रहा है. जिंदल पहले से ही लाहौर में थे और शुक्रवार की सुबह उन्होंने शरीफ को सालगिरह की मुबारकबाद भी थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के करीबी माने जाने वाले जिंदल के कथित सुझाव पर ही शरीफ ने मोदी को लाहौर में लंच करने का शुक्रवार को न्योता दिया था. इस न्योते को मोदी तहेदिल से कबूल किया जिसके बाद ही मोदी के लाहौर आने की ज़बरदस्त तैयारी शुरू हुई. दोपहर को सज्जन जिंदल ने ट्वीट भी किया की वो शुक्रवार को लाहौर में है जहाँ वो शरीफ का जन्मदिन के दावत पर गए हैं. इससे पहले जिंदल ने 2014 में काठमांडू में सार्क सम्मलेन के दौरान शरीफ एयर मोदी के बीच बातचीत करवाई थी. फिलहाल जिंदल के मामले में सरकार की तरफ से अबतक कोई पुष्टि नही हुई है. शरीफ और मोदी दोनों के करीबी है जिंदल जिंदल स्टील्स के मालिक सज्जन जिंदल को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. साथ ही उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके बेटे सज्जन जिंदल से भी अच्छे रिश्ते हैं.
यह भी पढ़े : मोदी की पाकिस्तान यात्रा शर्मनाक, पाकिस्तानी मीडिया में हो रही है बातचीत, 5 मुख्य बिंदु
यह भी पढ़े : INSIDE STORY : आखिर मोदी ने अचानक क्यों किया पाकिस्तान का रुख ? 5 वजहें...