राजपथ पर पहली बार गणतंत्र दिवस के दिन भारतीय जवानों के साथ परेड करेगे फ्रांस आर्मी के सैनिक
इंडिया संवाद ब्यूरो दिल्ली : राजपथ पर पहली बार 26 जनवरी को इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के साथ फ्रांस की आर्मी करेगी परेड. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि रिपब्लिड डे परेड में कोई फॉरेन आर्मी हिस्सा लेगी. इस बार फ्रांस के प्रेसिडेंट फ्रांसुआ ओलांद इस प्रोग्राम के चीफ गेस्ट होंगे. पिछली बार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा आए थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड में फ्रांस सेना का एक ट्रूप भारतीय सेना के जवानों के साथ परेड में कदमताल मिला सकता है. फ्रांस की आर्मी की एक टुकड़ी राजस्थान ( महाजन फायरिंग रेंज) पहुंची है. यहां भारत और फ्रांस दोनों देशों की आर्मी का ज्वाइंट एक्सरसाइज 'शक्ति-2016' शुक्रवार से शुरू हुआ है. फ्रांस की आर्म्ड ब्रिगेड की 35वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट की अगुआई मेजर थीबू ड्यूलैकाॅस्ट लाहेमाॅंड्यू कर रहे हैं. यह एक्सरसाइज 8 से 16 जनवरी तक चलेगी. पहले भी आ चुके हैं फ्रांस के प्रेसिडेंट और पीएम चीफ गेस्ट के तौर पर पहले भी फ्रांस के प्रेसिडेंट और पीएम का भारत दौरा हो चुका है. 1998 में प्रेसिडेंट और 1976 में प्रधानमंत्री के तौर पर जैक्स चार्क रिपब्लिक डे प्रोग्राम में चीफ गेस्ट के तौर पर भारत आ चुके हैं. फ्रांस के प्रेसिडेंट वैलरी ग्रिसकार्ड भी 1980 में रिपब्लिक डे प्रोग्राम के चीफ गेस्ट के तौर पर भारत का दौरा कर चुके हैं.