BJP से सस्पेंड करने पर 'आजाद' मुस्कुराए, कहा- अब आगे-आगे देखिए, होता है क्या!
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: कीर्ति झा आजाद ने बीजेपी से सस्पेंड किए जाने के बाद मुस्कुराते हुए कहा, "अब आगे-आगे देखिए, क्या होता है।" संवाददाताओं ने पार्टी से निकाले जाने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रया जाननी चाही तो आजाद मुस्कुराते हुए बोले, "निकालने दीजिए, अब आगे-आगे देखिए, होता है क्या? पार्टी ने सच बोलने वाले को सस्पेंड किया गया है। मुझे सस्पेंड करना पार्टी का दुर्भाग्य है। मुझे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की सजा मिली है।" उन्होंने कहा, "एक ईमानदार व्यक्ति, जो हमेशा पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करता रहा, पार्टी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उसे पार्टी से निकाल दिया।" कीर्ति ने बताया, "जब मेरे पिता बिहार में मुख्यमंत्री थे तब मैं केंद्र में मंत्री बन सकता था लेकिन उनके कहने पर मैंने वह पद ग्रहण नहीं किया, ऐसे ईमानदार व्यक्ति को पार्टी ने सस्पेंस किया है।" उन्होंने पत्रकारों से पूछा, "आप ही बताइए कि मैंने एंटी पार्टी कौन सी एक्टिविटी की है? पीएम मोदी ने हमेशा कहा है कि किसी भी कीमत पर वह भ्रष्टाचार का साथ नहीं देंगे। न खुद खाएंगे और न ही किसी को खाने देंगे। मैं उनका सम्मान करता हूं और उनके रास्ते पर चलते हुए ही मैंने केवल भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी।" आजाद ने कहा, "जो बात मैं पिछले नौ साल से कह रहा था, वही आज केजरीवाल कहने लगे तो पार्टी को उसका नुकसान उठाना पड़ा। मैंने नहीं कहा कि अरुण जेटली चोर हैं। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। मैंने पार्टी के खिलाफ कुछ नहीं कहा। पार्टी के साथ आज भी हो रहा है, उसके लिए वह खुद जिम्मेदार है। इसका अर्थ यह निकाला जाए कि जो भी सच्चाई की बात करेगा, उसे एंटी पार्टी कहा जाएगा!" गौरतलब है कि आज दोपहर बीजेपी ने खत लिखकर कीर्ति को पार्टी से सस्पेंड कर दिया। खत में बिना कोई वजह बताए महज एक पंक्ति में लिखा गया, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से आपको पार्टी से सस्पेंड किया जा रहा है।