आडवाणी की तरह इस्तीफा दें और खुद को बेदाग साबित करें : शत्रुघन सिन्हा
इंडिया संवाद ब्यूरो
दिल्ली : देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली से बीजेपी के ही सांसद शत्रुघन सिन्हा ने इस्तीफा मांग लिया है. कहानी ये है कि कल पीएम मोदी ने कहा था कि जैसे आडवाणी हवाला कांड में बरी हुए थे वैसे ही जेटली भी बरी हो जाएंगे.
इस पर शत्रुघन सिन्हा ने जेटली को सलाह दी है कि कानूनी लड़ाई के बजाय राजनीतिक लड़ाई लडें और पीएम के कहे मुताबिक आडवाणी की तरह इस्तीफा दें और खुद को बेदाग साबित करें. शत्रुघन सिन्हा ने मुद्दा उठाने के लिए कीर्ति आजाद की पीठ भी ठोंकी है. उन्हें हीरो ऑफ द डे कहा है. अपील की है कि कीर्ति आजाद के खिलाफ कार्रवाई न हो.
कल पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने अरुण जेटली का बचाव किया था लेकिन वहीं से जेटली के लिए नई आफत आ गई. कोटला स्टेडियम घोटाले का आरोप झेल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली का प्रधानमंत्री मोदी ने ये कहकर बचाव किया कि जिस तरह से हवाला केस में आडवाणी बेदाग निकले थे उसी तरह जेटली भी आरोपों से बरी हो जाएंगे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी मोदी से पूछ रही है कि क्या आडवाणी की तरह जेटली भी इस्तीफा देंगे.
24 साल पहले 1991 में आडवाणी का नाम जैन हवाला केस में उछला था. आडवाणी आरोपों से इतने आहत हुए थे कि उन्होंने 1996 में लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था और बेदाग निकलने के बाद ही सक्रिय राजनीति में लौटे थे.
सोमवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक थी, जेटली पर डीडीसीए में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले उनकी ही पार्टी के सांसद कीर्ति आजाद बैठक में नहीं पहुंचे थे. कीर्ति आजाद और आम आदमी पार्टी का आरोप है कि डीडीसीए का अध्यक्ष रहने के दौरान जेटली की नाक के नीचे कई भ्रष्टाचार हुए हैं.