ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमीश्नर ने काटा चालान
दिल्ली में ट्रैफिक नियमों के अनुपालन को लेकर ट्रैफिक पुलिस कितनी सख्त हो गई है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ऐसे ही एक मामले में ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल कमीश्नर मुक्तेश चंदर ने खुद अपनी कार से काफी दूरी तक पीछा करके एक गाड़ी का चालान काटा। चंदर ने बताया कि गाड़ी चालक का लाइसेंस जब्त कर लिया गया है और साथ ही उससे दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। उनका कहना है कि जिस गाड़ी का चालान काटा गया वह किसी वीआईपी की गाड़ी थी। स्पेशल कमीश्नर के अनुसार यह घटना बुधवार को सुबह के समय मंदिर मार्ग और पेशवा रोड के बीच हुई जब उनकी गाड़ी वहां लाल बत्ती पर रुकी हुई थी। इसी समय वहां वीआईपी नंबर वाली काले रंग की एक स्कोडा कार का चालक लाल बत्ती पर खड़ी गाड़ियों को साइड मारते हुए निकला और फिर लाल बत्ती को पार करके आगे बढ़ गया। चंदर ने कहा कि इसे देखकर उन्होंने अपने ड्राइवर को उस गाड़ी का पीछा करने के लिए कहा और करीब दो किलोमीटर तक उसका पीछा करने के बाद पंचकुइयां रोड के गोल चक्कर पर कार को पकड़ लिया और खुद स्कोडा कार के ड्राइवर का चालान काटा।