'असहिष्णु' नहीं है पर्यटन विभाग, आमिर खान अब भी हैं 'अतुल्य! भारत' के ब्रांड एंबेसडर
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' अभिनेता आमिर खान अब 'अतिथि देवो भवः' नहीं कह पाएंगे। सूत्रों के मुताबिक, पर्यटन मंत्रालय ने उन्हें 'अतुल्य! भारत' के ब्रांड एंबेसडर पद से हटा दिया है। हालांकि पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों ने खबर को गलत बताया है। चर्चा थी कि नवंबर 2015 में उनके 'असहिष्णुता' वाले बयान को ध्यान में रखते हुए पर्यटन विभाग ने आमिर को 'अतिथि देवो भवः' के ब्रांड एंबेसडर से हटाया है, हालांकि मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने ताजा बयान में इस खबर को गलत बताया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक कार्यक्रम के दौरान आमिर खान ने कहा था कि देश में असहिष्णुता के माहौल चलते उनकी पत्नी किरण राव ने उनसे देश छोड़ने को लेकर सवाल किया था, जो उनके लिए काफी शाॅकिंग था। इसके बाद देशभर में आमिर के इस बयान पर काफी निंदा की गई थी। इसके बाद वह विवादों में घिर गए थे और लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। हालांकि इस बयान के बाद आमिर ने कहा था कि उनकी पत्नी, बच्चे या वह देश छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और उन्हें भारतीय होने पर गर्व है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि वह अपने बयान पर कायम हैं और उन्हें अपनी बात रखने का हक है।