मच्छरों की जगह चूहों ने काटा, घायल रेल यात्रियों ने ठोका रेलवे पर मुकदमा
रांची : जिन यात्रियों ने आराम देय सफर के लिए रेल गाड़ी का सबसे मंहगा टिकट खरीदा उन्ही को सफर मे इस दुर्गति का सामना करना पड़ा. मामला रांची से हावड़ा जा रही क्रिया योग एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास के डिब्बो का है. यहां कई यात्रियों को मोटे-मोटे चूहे ने चलते बक्त खून से लहू-लुहान कर दिया. दसअसल रांची से हावड़ा जा रही क्रिया योग एक्सप्रेस ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास में 30 दिसंबर को सफर करना सेल के रिटायर चीफ इंजीनियर पीसी सिन्हा, पत्नी अलका सिन्हा और तीसरे पैसेंजर यू राय को बहुत भारी पड़ा. पीसी सिन्हा ने रेलवे से हर्जाने की मांग की है. चूहे के काटने से पीसी सिन्हा की अंगुली से खून निकल रहा था. उन्होंने हावड़ा में रेलवे अस्पताल के इमरजेंसी में दिखाया. इसके बाद उन्हें टिटनेस और रेबीज की सूई लगाई गई. तीनों ने 31 दिसंबर को बंगाल के संतरागाछी स्टेशन पर रेलवे के शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज की. दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम से भी लिखित शिकायत की गई. एसी फ़र्स्ट क्लास एचए-1 बोगी के कोच नंबर ए में यात्रा कर रहे चौथे मुसाफिर लेफ्टिनेंट डांडी इस घटना के गवाह बने हैं. सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे अलका सिन्हा ने कहा है कि रेलवे के द्वारा माफी मांगने पर भी वे माफ नहीं करेंगी. रेलवे को 10 लाख का क्लेम देना होगा. इसके लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ेगा तो वे जाएंगी. उन्होंने कहा कि उनके पति पीसी सिन्हा को रैबीज की पांच सुइयां लगी हैं. अलका के मुताबिक उनके पति मानिसक रूप से काफी परेशान हैं. डॉक्टर ने प्लेग व रैबीज का खतरा बताया है.