दुनिया का सबसे बड़ा विवाद, बन्दर की खुद की खींची सेल्फी को लेकर, 30,000 $ का केस
नई दिल्ली : क्या कभी आपने सोचा है कि एक बन्दर भी सेल्फी ले सकता है। यही बात एक बड़ी विवाद की वजह बन गई है। दरअसल आज से तकरीबन 3 साल पहले एक इण्डोनेशियाई मूल के बन्दर 'ब्लैक मकेक ' ने खुद की सेल्फी ली जिसका दावा विकिपीडिया ने किया था। इस तस्वीर पर एक फोटो ग्राफर ने दावा किया कि वह उसकी खीची हुई तस्वीर है। दरअसल हुआ ये कि साल 2011 में फोटोग्राफ़र डेविड स्टेलर मकेक बन्दर की तस्वीरें खींचा रहे थे तभी एक बन्दर ने उनका कैमरा छीन लिया और उससे सैकड़ों तस्वीरे खींच ली। यह तस्वीर भी उन्ही सैकड़ों तस्वीरों में शामिल है जिसे बन्दर ने खींची थी। फोटोग्राफर इस मामले को लेकर अब विकिपीडिया के खिलाफ अदालत जाने वाले हैं। उनका कहना है कि मैं इस तस्वीर पर अधिकार रखता हूँ क्योंकि बन्दर ने कैमरे का ट्रिगर दबाया था इसलिए वह दावा कर रहे हैं कि इस पर बन्दर का अधिकार हैं। स्लेटर ने कहा, वह विकिपीडिया पर 30,000 डॉलर तक का केस कर सकता हैं। लेकिन विकिपीडिया ने इस इन्टरनेट पर वायरल सेल्फी को लेकर कहा कि इस सेल्फी का कॉपीराईट बन्दर के पास है इसलिए इस तस्वीर पर उसी का अधिकार है। विकिपीडिया ने अपने सन्देश में कहा कि इन तस्वीरों को पब्लिक डोमेन में इसलिए रखा गया क्योंकि इसे किसी इंसान ने नही खींचा है।