पठानकोट हमले की साजिश का ब्लूप्रिंट तैयार हुआ था पाकिस्तान के मरकज शहर में
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: जिन आकाओं के इशारे पर आतंकियों ने पठानकोट के एयरबेस पर हमला किया था. उन सभी आकाओं की पहचान भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने कर ली है. इन चारों हैंडलर्स की पहचान पाकिस्तान के अशफाक अहमद, राजी अब्दुल शकूर, कासिम जान और इनके आका जैश चीफ मसूद अजहर के रूप में की गई है. सूत्रों के मुताबिक पठानकोट टेरर अटैक की साजिश पाकिस्तान के मरकज में रची गई थी. सबूत देकर फौरी कार्यवाही की मांग सूत्रों के मुताबिक इन हैंडलर्स पर एक्शन लिए जाने के लिए के लिए भारत ने पाकिस्तान को सबूत के तौर पर इंटरसेप्ट की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग सौंपी है. बताया जाता है कि भारत इस रिकॉर्डिंग के आधार पर इन चारों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही चाहता है. गुरुवार शाम को विदेश मंत्रालय ने पठानकोट हमले पर एक्शन लेने के लिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पाकिस्तान से कहा कि वह मुहैया कराए गए सबूतों पर फौरी कार्यवाही करें. गेंद पाक के पाले में भारत ने पठानकोट में भारतीय वायुसेना अड्डे पर 2 जनवरी को हुए आतंकवादी हमले के संदर्भ में गुरुवार को दो टूक कहा कि द्विपक्षीय बातचीत को लेकर अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'गेंद अब पाकिस्तान के पाले में है. तत्काल मुद्दा पठानकोट हमले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया है और हमले के पुख्ता सबूत उसे मुहैया करा दिए गए हैं.' पाक पीएम ने बुलाई बैठक मीडिया रिपोटों के मुताबिक पठानकोट में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान की सरकार भी सख्त रुख अपना रही है. हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मिलने पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है. बताया जाता है कि भारत से सबूत मिलने के बाद पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ कार्यवाही करने का मन बना चुके हैं. बैठक में नवाज शरीफ के अलावा रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और विदेश मामलों के सलाहकार भी मौजूद थे. इनके साथ ही पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जांजुआ, विदेश सचिव एजाज अहमद, आईबी के डीजी आफताब सुल्तान भी शामिल थे. समझा जाता है कि चारों हैंडलर्स को लेकर पाकिस्तान से कोई बड़ी खबर तीन दिन के भीतर मिल सकती हैं.