रांची में हेलीकाफ्टर ठीक करने जा रहा BSF का जहाज क्रैश,10 की मौत
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: रांची के लिए रवाना हुआ बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन आज सुबह दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 के बगडोला गांव के करीब क्रैश हो गया. इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीएसएफ का यह सुपरकिंग एयरक्राफ्ट दिल्ली से रांची जा रहा था. जिसमे दस लोग सवार थे. बीएसएफ के सूत्रों का कहना है कि इस जहाज में दस लोग सवार थे. सुबह पौने 10 बजे इस जहाज ने दिल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से रांची के लिए उड़ान भरी थी. मगर द्वारका सेक्टर 8 के बगडोला गांव के करीब जैसे ही यह जहाज पंहुचा, कंट्रोल रूम से इसका कॉन्टैक्ट टूट गया. इसके बाद प्लेन एक मकान की छत से जा टकराया. इस बड़े हादसे कि खबर मिलते ही बीएसएफ के कई अफसर मौके पर पहुंच गए है. स्थिति को काबू करने के लिए दमकल की 15 इंजन मौके पर बुलाये गए है . सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के एयरविंग का यह जहाज में सवार लोग एंटी नक्सल ऑपरेशन की मीटिंग में हिस्सा लेने जा रहा थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा सुबह 8:30 बजे हुआ. हादसे के काफी देर बाद पुलिस और अन्य लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद यहां अग्निशमन दस्ते की गाड़ियां मौके पर पहुंची है.
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. उन्होंने बीएसएफ अफसरों को इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराये जाने के आदेश दिए है. इस हादसे से घटना स्थल के पास काम कर रहे तक़रीबन आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए है.