अटल के 17 साल पहले देखे सपने को मोदी सरकार उनके बर्थ-डे पर करने जा रही है पूरा
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 17 साल पहले एक सपना देखा था जो अब पूरा होने जा रहा है। अपने प्रधानमन्त्री के कार्यकाल के दौरान अटल विहारी वाजपेयी ने अपने पत्रिक गाँव बटेश्वर-भांडई-आगरा रेल लाइन परियोजना की शुरुआत कराई थी। जो अब पूर्ण होकर तैयार है। 24 दिसंबर को इस रेल लाइन को हरी झंडी दिखाकर इस पर रेल दौड़ाई जायेगी। रेल मंत्रालय उनके जन्मदिन पर उनके पत्रिक गाँव बटेश्वर से रेल चलाने का तोहफा दे रहा है। रेल मंत्रालय 24 दिसंबर को अटल के जन्मदिन पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा बटेश्वर स्टेशन से ही आगरा-भांडई-इटावा रेल लाइन पर पहली डीएमयू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रेल चलने से इलाके के लोगों में है उत्साह रेल विभाग के इस कदम से इटावा से आगरा के गाँववासी काफी उत्साहित हैं। यात्री रेल संचालन को लेकर मंगलवार सुबह से इसी रेलमार्ग पर रेलवे की तकनीकी विभाग के अफसरों की टीम इटीएम मशीन के जरिए पूरी पटरी का परीक्षण करने मे लगी हुई है, जिससे 24 दिसंबर को चलाई जाने वाली रेलगाडी के दौरान किसी भी तरह का कोई अवरोध ना हो। पहले दिन कोई टिकट नहीं लगेगा रेल मंत्रालय 24 दिसंबर को जब यहाँ से रेल को हरी झंडी दिखायेगा तो पहला दिन यात्रियों के लिए मुफ्त होगा यानी पहले दिन इस रेल से यात्रियों के लिए यात्रा करने पर कोई किराया नही देना होगा वाजपेयी ने 17 साल पहले सपना देखा था कि उनके पैतृक स्थल बटेश्वर से होकर भी ट्रेन चले। इस रेल परियोजना के लिए लगभग 430 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।