तानाशाह किम ने किया हाइड्रोजन बम टेस्ट, परीक्षण से उत्तर-दक्षिण कोरिया में आया भूकंप
इंडिया संवाद ब्यूरो सियोलः उत्तर कोरिया ने एक ओर जहां हाइड्रोजन बम के टेस्ट का दावा किया है वहीं दूसरी ओर उत्तर-दक्षिण कोरिया के कुछ इलाकों में भूकंप की खबर है। उत्तर कोरिया के स्टेट टीवी के मुताबिक, बुधवार सुबह दस बजे ( स्थानीय समय) पुन्गेय-री में हाइड्रोजन बम का टेस्ट किया गया। उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने हाइड्रोजन बम का ‘सफल’ परीक्षण किया है। गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल के निकट 5.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किए जाने की बात कही थी, जिससे इन आशंकाओं को बल मिला था कि प्योंगयांग ने संभवतः एक ताजा परमाणु विस्फोट किया है। इस बीच उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण किए जाने की पुष्टि कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हाइड्रोजन बम का परीक्षण था, जिसके बाद आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। खबर के मुताबिक, अचानक किए गए इस परीक्षण के आदेश उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने अपने जन्मदिन से दो दिन पहले दिया। टेलीविजन ने दावा किया है कि इस ऐतिहासिक हाइड्रोजन बम के परीक्षण में पूर्ण सफलता हासिल करने के साथ ही हम एडवांस परमाणु क्षमता वाले देशों की श्रेणी में पहुंच गए हैं। वहीं, अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार इस भूकंप का केंद्र किलजू शहर के पश्मिोत्तर में करीब 50 किलोमीटर दूर देश के पूर्वोत्तर में था। यानी इसका केंद्र पुंगये-री परमाणु परीक्षण स्थल के निकट था। वहीं, भूकंप आने के बाद चीन, जापान और दक्षिण कोरिया ने आशंका जताई थी कि उत्तर कोरिया में बुधवार को दर्ज किया गया भूकंप परमाणु परीक्षण का नतीजा हो सकता है। उनका कहना था कि इस तरह के संकेत हैं कि भूकंप की वजह प्राकृतिक नहीं है।