NIA ने सौंपी पठानकोट मामले की रिपोर्ट, BSF अफसरों पर गिर सकती है गाज
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: पंजाब की सीमा से पठानकोट एयरबेस में फिदाइन आतंकी हमला करने नहीं घुसे थे. यह जवाब देकर अपने ऊपर से पल्ला झाड़ रहे सीमा सुरक्षा बल [ बीएसएफ] के अफसरों पर अब गृहमंत्रालय की तलवार लटकती दिख रही हैं. बताया जाता है कि बीएसएफ ने गृह मंत्रालय को अपनी जांच रिपोर्ट सौपते हुए कहा हैं कि सीमा पर कहीं भी फेसिंग नहीं कटी मिली हैं. जिससे यह बात साफ हैं कि आतंकी भारत की सीमा लांघकर पंजाब में नहीं घुसे थे. सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय को भेजी गयी रिपोर्ट में बीएसफ ने कहा हैं कि पठानकोट के एयरबेस पर हमला करने आये आतंकी बवाहालपुर की सीमा लांघकर गुरदासपुर में नहीं घुसे थे. रिपोर्ट में गृहमंत्रालय को यह भी बताया गया हैं कि जांच करने के दौरान एक भी स्थान पर तार फेसिंग कटी नहीं मिली हैं. इतना ही नहीं आतंकी नदी के रास्ते से भी भारत में नहीं घुसे. रिपोर्ट में कहा गया हैं कि नदी में किसी के घुसने से पहले सिंग्नल देने वाला यंत्र एकदम सही हैं. जिसके आधार पर यह संभव नहीं की कोई सीमा लाँघ ले. सूत्रों के मुताबिक इस रिपोर्ट को लेकर गृहमंत्रालय काफी गंभीर है. बताया जाता है कि आतंकियों के सीमा लांघकर आने के मामले में बीएसफ के कई अफसरों पर लापरवाही बरते जाने को लेकर कार्रवाई की जा सकती है. बताया जाता है कि गृह मंत्रालय को अब इस मामले में एनआईए की रिपोर्ट का इंतजार है. बताया जाता है कि गृह मंत्रालय को अब इस मामले में एनआईए की रिपोर्ट का इंतजार था, जो अब गृह मंत्रालय को सौपी जा चुकी हैं. बताया जाता है कि एनआईए की रिपोर्ट बड़ी गोपनीय रखी गयी हैं. लेकिन चर्चा की जा रही हैं कि अब इस मामले के जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती हैं.