भारतीय दूतावास बचाने के लिए अफगानी राज्यपाल ने खुद उठाई बंदूक
काबुल : भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हुए आंतकी हमले से वेखोफ अफगानीस्तान के बल्ख प्रांत के राज्यपाल मोहम्मद नुर ने मजार-ए-शरीफ में हथियारबंद आंतकीयो को रोकने के लिए खुद जान की बाजी लगा दी. इतना ही नहीं उन्होने बेखौफ होकर हमलावरो पर फायरींग भी की.
आप को बता दें यह तस्वीर किसी और शख्स की नहीं बल्कि अफगानीस्तान के राज्यपाल मोहम्मद नुर की है, जो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो गई है. तस्वीर में नुर स्वंय जिहादी आंतकियों पर राइफल लेकर फायरिंग करते हुए नज़र आ रहे है.
अफगानिस्तान में तैनात भारतीय राजदूत अमर सिन्हा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि मजार-ए-शरीफ पर सभी भारतीये सुरक्षित हैं और विषेश बल उनकी सुरक्षा कर रहा हैं जिसकी कमान खुद बल्ख प्रांत के राज्यपाल मोहम्मद नुर ने अपने हाथो में ले रखी हैं.
भारतीय राजदूत ने राज्यपाल के इस साहसी कदम की सराहना की हैं.इसके साथ राज्यपाल और उनके शिक्षित बेटे के साथ चाय पीते हुए तस्वीर ट्वीट करी हैं.