हंड्रेड में हंड्रेड अंक हासिल कर भारतीय मूल की छात्रा ने मेनसा टेस्ट में मारी बाजी
11 जनवरी 2016
124 बार देखा गया 124
भारतीय मूल की छात्रा काश्मीया वाही ने लंदन में आयोजित मेनसा टेस्ट में 100 में 100 मार्क्स हासिल कर अपना नाम अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग के क्लब में दर्ज करा दिया है. आइंस्टीन और हॉकिंग का आईक्यू लेवल 160 था जबकि 11 साल की काश्मीया का यह लेवल 162 है.