रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले PM मोदी, 16वां द्विपक्षीय वार्षिक सम्मेलन शुरू
इंडिया संवाद ब्यूरो दिल्ली : रूस की राजधानी मॉस्को में 16वें भारत रूस द्विपक्षीय सम्मेलन की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से क्रेमलिन में मुलाकात की, जिसके बाद सम्मेलन की शुरुआत हुई. प्रधानमंत्री मोदी इस वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दो दिवसीय रूस दौरे पर गए हैं. उन्होंने रूस के साथ आर्थिक, सुरक्षा, व्यापार और निवेश को लेकर सकारात्मक सहयोग की उम्मीद जताई है. वार्ता के दौरान दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में अहम समझौते होने की भी उम्मीद है. जिनमें व्यापार और टूरिज्म भी शामिल हैं. पुतिन ने मोदी को भेंट की महात्मा गांधी की डायरी और तलवार रुस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी को महात्मा गांधी की डायरी का एक पृष्ठ और 18वीं सदी की भारतीय तलवार भेंट स्वरूप दी है. पुतिन ने मोदी को बंगाल प्रांत की 18वीं सदी की भारतीय तलवार भी भेंट की. इस पर चांदी की कलाकृति है. दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों में विस्तार रूस और भारत संयुक्त रूप से 200 कामोव-226टी हेलीकॉप्टर का निर्माण करेंगे. इसे रक्षा के क्षेत्र में पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के तहत बड़ा कदम माना जा रहा है. भारत और रूस के बीच रणनीतिक संबंधों में विस्तार होने वाला है, विशेष रूप से परमाणु ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, रक्षा और व्यापार के क्षेत्र में. भारत रूस की ओर से उसे दूसरा परमाणु पनडुब्बी लीज पर दिए जाने की संभावनाएं तलाश रहा है. शहीद स्मारक पर भी गए PM मोदी इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सोवियत सैनिकों की याद में यहां बनाए गए स्मारक पर जाकर पुष्पचक्र अर्पित किया. वर्ष 1941 में ‘मास्को की लड़ाई’ में शहीद हुए रूसी सैनिकों के अवशेषों को शुरूआत में जेलेनोग्राद शहर में लेनिनग्राद राजमार्ग से 40 किलोमीटर दूर शित्यकी स्मारक में सामूहिक कब्र में दफनाया गया था.