मोदी की पाक यात्रा व्यावसायिक लाभ पहुँचाने के लिए पहले से ही तय थी : कांग्रेस
डिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली : कांग्रेस ने मोदी की अचानक पाक यात्रा सवाल खड़े प्रधानमन्त्री मोदी पर हमला किया है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि मोदी और शरीफ की मुलाक़ात करवाने वाले सज्जन जिंदल को पकिस्तान में व्यावसायिक लाभ पहुँचाने के लिए मोदी ने देश को अंधकार रखा। आनंद शर्मा कहा कहा कि मोदी और शरीफ की यह मुलाकात पहले से ही तय थी।
गौरतलब है कि मोदी और शरीफ की इस मुलाकात के पीछे उद्योगपति सज्जन जिंदल का हाथ बताया जा रहा है। इससे पहले भी काठमांडू में मोदी और शरीफ के बीच हुई मुलाकात के लिए सज्जन जिंदल को ही जिम्मेदार माना जा रहा था।