सचिन ने संसद मे अब तक पूछे 7 सवाल, जवाब के वक्त रहे नदारद
इंडिया संवाद ब्यूरो दिल्ली : सचिन की सदन मे गौरमौजूदगी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे है. लेकिन अब तक राज्यसभा सांसद बने सचिन ने शीतकालीन सत्र में 7 सवाल पूछे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है जब जवाब दिए गए तव भी सचिन सदन में मौजूद नहीं रहे. पहले भी सचिन को सदन में गैरमौजूदगी पर सवाल उठते रहे हैं. सचिन को 2012 में यूपीए ने राज्यसभा सांसद के तौर पर नॉमिनेट किया था. उनके राज्यसभा में आने के बाद से अब तक 12 सेशन हो चुके हैं. 12 सेशन के 235 दिनों में से सचिन 13 दिन ही सदन पहुंचे हैं. इस साल शीतकालीन सत्र में सचिन ने 7 सवाल पोस्ट किए. जब सरकार की ओर से इनके जवाब दिए गए, तब सचिन सदन में मौजूद नहीं थे. सचिन को नवंबर में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर बनी एक स्टैंडिंग कमिटी में भी शामिल किया गया है. संसद में सचिन की अटेंडेंस भले ही कम रही हो, लेकिन सांसदों को मिलने वाले लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड का उन्होंने 98 फीसदी खर्च किया है. सचिन ने जम्मू-कश्मीर और तमिलनाडु की बाढ़ के बाद वहां स्कूल और ब्रिज बनाने के लिए फंड दिया. सचिन ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के ‘पुत्तमराजू कांद्रिगा’ गांव को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिया है. इस गांव में हुए विकास की रूरल डेवलपमेंट मिनिस्ट्री ने भी तारीफ की है. पुत्तमराजू कांद्रिगा गांव को गोद लेने का फैसला सचिन ने नेल्लोर जिले के एक पूर्व कलेक्टर से फ्लाइट में हुई मुलाकात के बाद लिया था.