ग्राहकों को लूट रही है ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस 'उबेर' और 'ओला': दिल्ली सरकार
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने ऐप आधारित टैक्सी सुविधाओं पर आरोप लगाया है कि वह ग्राहकों से मनमाना किराया वसीूल रही है। सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट से कहा कि ऐप आधारित टैक्सी सर्विस ग्राहकों से तय किराये से तीन से चार गुना ज्यादा किराया वसूल रही है। दिल्ली सरकार काउंसिल ने न्यायमूर्ति मनमोहन की बेंच से कहा कि ऐप आधारित ओला और उबेर ग्राहकों से तीन से चार गुना ज्यादा किराया तो वसूल ही रही है, साथ ही वह रसीद में तय की गई दूरी को भी सही-सही बयान नहीं करती। न्यायमूर्ति मनमोहन ने दिल्ली सरकार से संबंधित आरोपों की फेहरिश्त बनाकर हलफनामा दायर कराने को कहा। साथ ही, सुनवाई के लिए 15 मार्च की तारीख दी। कोर्ट ने ऐप बेस्ड टैक्सी सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी से कहा कि 31 मार्च 2016 तक अपने डीजल वाहनों को वे सीएनजी में बदल लें।