बाबरी मस्जिद के पैरोकार ने किया ऐलान, मस्जिद के लिए मंगाएंगे पत्थर
इंडिया संवाद ब्यूरो यूपी : फैजाबाद राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंची पत्थरों की नई खेप के साथ ही एक नया विवाद खड़ा हो गया है. अब बाबरी मस्जिद के एक पैरोकार ने ऐलान किया है कि अगर मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंच रहे पत्थरों पर रोक नहीं लगाई गई, तो वह मस्जिद निर्माण के लिए पत्थर मंगाना शुरू कर देंगे. साथ ही कोर्ट से फैसला आने के बाद मस्जिद का निर्माण कर दिया जाएगा. वहीं, इस बयान के बाद राम जन्म भूमि के साधू-संतों का कहना है कि अभी तो सिर्फ पत्थर आए हैं. अगर मस्जिद निर्माण की बात की गई तो पूरे देश में माहौल खराब हो जाएगा, जिसे कोई रोक नहीं पाएगा. बुधवार को मीडिया से बातचीत में बाबरी मस्जिद के पैरोकार हाजी महबूब ने ऐलान किया कि अगर मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की खेप अयोध्या आती रही. उन्हें तराशने के काम चलता रहा, तो मस्जिद निर्माण के लिए पत्थर मंगाने में देर नहीं लगेगी. इस ऐलान के बाद अयोध्या में माहौल और गरमा गया है. रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने कहा, मामला अभी कोर्ट में है. मंदिर बने या मस्जिद, ये कोर्ट को तय करना है. ऐसे में जो लोग मस्जिद बनाने की बात कर रहे हैं, वो गलत है. मस्जिद किसी कीमत पर नहीं बनेगी. अगर ऐसी कोशिश की गई, तो पूरे देश में सांप्रदायिक तनाव फैल जाएगा, जिसे रोकना मुश्किल होगा. गौरतलव है तीन दिन पहले यूपी के अयोध्या में राम मंदिर के लिए नई शिलाओं की पूजा की गई थी. रविवार को राजस्थान से पत्थर अयोध्या पहुंचे. इन पत्थरों की राम जन्मभूमि न्यास के प्रेसिडेंट महंत नृत्य गोपालदास ने पूजा की. इस मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने होम सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है. राज्य सरकार का कहना है कि किसी को भी पत्थर मंगाने की इजाजत नहीं दी गई है. इसकी जांच की जाएगी.