आमिर खान को नहीं कहा 'देशद्रोही', खबर छापने वाले को भेजूंगा नोटिस: मनोज तिवारी
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: भाजपा सांसद मनोज तिवारी के आमिर खान को ’देशद्रोही’ कहने से जुड़ी खबरों के समाचार पत्रों मेें प्रकाशन के बाद मामला गर्माने के बाद तिवारी ने शनिवार को कहा कि मैंने कभी भी बाॅलीवुड अभिनेता आमिर खान के लिए ’देशद्रोही’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। अगर किसी समाचार पत्र ने ऐसा प्रकाशित किया है तो मैं उसे नोटिस भेजूंगा। हालांकि प्रकाशित खबरों के मुताबिक तिवारी का बयाना आया था कि अगर कोई ’अतुल्य भारत’ का चेहरा है तो उसे ऐसा नहीं कहना चाहिए कि भारत रहने की जगह नहीं है। आमिर खान को ’अतुल्य भारत’ का चेहरा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह कैंपेन उनके कहे हुए शब्द से अलग है। पर्यटन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट बता दें कि ’अतुल्य भारत’ कैंपेन से इसके ब्रांड एंबेसडर आमिर खान को बाहर किए जाने के बाद नेताओं व मंत्रियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को पर्यटन, संस्कृति एवं परिवहन की स्थायी समिति की बैठक में आमिर खान पर भाजपा सांसद की ओर से दिए गए बयान ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। इसके बाद इस समिति के अध्यक्ष व तृणमूल कांग्रेस के सांसद केडी सिंह ने पर्यटन मंत्रालय से दस दिनों के अंदर पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। कौन होगा अगला चेहरा एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक, संसद की स्थायी समिति की इस बैठक में पर्यटन सचिव विनोद जुत्थी भी मौजूद थे। वहीं, कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने ’अतुल्य भारत’ के इन मुद्दों को उठाते हुए पूछा कि सरकार इसके लिए नया ब्रांड एंबेसडर देख रही है। ऐसे में उनके पास आगे की क्या योजना है? कुछ रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ’अतुल्य भारत’ कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर बनाए जा सकते हैं। आमिर ने कभी नहीं ली फीस सैलजा की इन बातों के बाद सीपीएम सांसद रीताब्राता बैनर्जी ने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि क्या अगर आमिर खान की जगह किसी को भी लाया जाता है तो वह इस कैंपेन के लिए फ्री काम करेंगे क्योंकि आमिर खान इसके लिए सरकार से कोई पैसा नहीं लेते थे। बैनर्जी ने यह भी पूछा कि अगर हां तो यह बताया जाए कि नए चेहरे के लिए कितने पैसे दिए जाएंगे? ठीक उसी वक्त, भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने उत्तेजित होते हुए कथित रूप से कहा कि यह अच्छा हुआ कि आमिर खान को ’अतुल्य भारत’ कैंपेन से बाहर कर दिया। आमिर खान देशद्रोही हैं। मंत्रियों ने किया विरोध मनोज तिवारी की इन बातों को सुनकर सीपीएम सांसद बैनर्जी, कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने फौरन विरोध करते हुए कहा कि यह बात ठीक नहीं है। इस तरह की भाषा नेताओं की तरफ से किसी भी व्यक्ति के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यह असंसदीय व्यवहार है। वहां मौजूद नेताओं की इस प्रतिक्रिया को देखने के बाद मनोज तिवारी बिल्कुल शांत हो गए।