दिल्ली सरकार कल लायेगी Odd-Even फॉर्मूले का ब्लूप्रिंट, दोपहिया वाहनों को मिलेगी छूट
इंडिया संवाद ब्यूरो दिल्ली : दिल्ली में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार के ऑड-इवन फॉर्मूले का ब्लूप्रिंट कल सामने आ सकता है. इस मुद्दे पर दिल्ली कैबिनेट ने बुधवार को बैठक में चर्चा की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ऑड-इवन फॉर्मूले के दायरे में दोपहिया वाहन को शामिल नही किया गया है. राजधानी में 50 लाख दोपहिया वाहन हैं, जो लगभग 90 लाख वाहनों का एक बड़ा हिस्सा हैं. शहर की हवा में बढ़ते जहर ने न्यायपालिका को कठोर कदम उठाने की मांग के लिए प्रेरित किया. वाहनों का सम-विषम फॉर्मूला सीएनजी से चलने वाले सार्वजनिक वाहनों व आपात वाहनों जैसे एंबुलेंस पर लागू नहीं होगा. गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को सरकार से कहा कि सम-विषम फॉर्मूले के क्रियान्वयन के दौरान शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों की चिंता पर विचार करें.
दोपहिया वाहन चालकों को इस योजना से छूट मिलेगी, क्योंकि उनकी संख्या बेहद अधिक है, जिन्हें ढोने के लिए सार्वजनिक परिवहन सेवा पर्याप्त नहीं है. अधिकारी ने कहा कि कार चलाने वाली महिलाओं को भी इस फॉर्मूले से अलग रखा जा सकता है.