व्हाट्सऐप पर कुछ लोगों से हो रही है परेशानी, तो पढि़ए... कैसे दूर होगी आपकी टेंशन
इंडिया संवाद ब्यूरो नई दिल्ली: व्हाट्सऐप आज युवाओं ही नहीं, हर वर्ग और उम्र की पसंद बन चुका है। यह वाकई कमाल का मैसेजिंग ऐप है, लेकिन कई बार परेशानी का सबब भी बन जाता है। ऐसी कई परेशानियों से बचने के लिए यदि जीमेल की तरह अगर आप व्हाट्सऐप पर भी इनविजिबल होना चाहते हैं तो अपनाएं कुछ आसान स्टेप्स:- 1. लास्ट सीन हटाएं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आपको कुछ मिनट पहले तक या फिलहाल आॅनलाइन देखकर मैसेजों की लड़ी लगा देते हैं। ऐसे लोगों से बचना चाहते हैं तो आप अपने व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट्स पर टैप करें। उसके बाद लास्ट सीन पर जाकर नो-बाॅडी चूज करें। इससे कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि आप अंतिम बार कब आॅनलाइन थे, हालांकि आप भी किसी के बारे में यह जान नहीं पाएंगे। 2. टिक्स के नीले रंग से मुक्ति जब व्हाट्सऐप ने ब्लू टिक्स का फीचर पेश किया था, लोगों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। दरअसल, इन टिक्स का मतलब है कि आपने मेसेज पढ़ लिया है। इससे आपके ऊपर प्रेशर बन जाता है। मगर व्हाट्सऐप ने इसका हल भी दिया है। आप सेटिंग्स से इसे चेंज कर सकते हो। अकाउंट में जाकर प्राइवेसी टैप करें और सबसे नीचे रीड रिसीप्ट्स पर जाकर अनचेक कर दें। बस, टेंशन खत्म। 3. प्रोफाइल फोटो छिपाएं अगर आप चाहते हैं कि कोई भी आपका प्रोफाइल फोटो न देख पाए तो उसे हटाने की जरूरत नहीं है। आप व्हाट्सऐप खोलिए, सेटिंग्स में जाइए और प्राइवेसी पर टैप कीजिए। यहां आपको प्रोफाइल फोटो पर टैब करें और नो बाॅडी को सिलेक्ट कर लें। अब कोई आपकी प्रोफाइल पिक्चर नहीं देख पाएगा। इसी तरह से अगर आप चाहते हैं कि आपके कॉन्टैक्ट्स के अलावा कोई और इसे न देख पाए तो माई काॅन्टैक्ट्स ऑप्शन चुन लें। 4. छिपाएं अपना स्टेटस इसी तरह से अगर आप चाहते हैं कि आपका स्टेटस सिर्फ आपके कॉन्टैक्ट्स पढ़ पाएं या कोई देख ही न पाए तो तरीका आसान है। सेटिंग्स में जाने के बाद प्राइवेसी पर जाएं। वहां पर आपको स्टेटस लिखा मिलेगा। इसे टैप करें और नो बाॅडी सिलेक्ट कर लें। इससे कोई आपका स्टेटस नहीं पढ़ पाएगा। यहीं से आप यह सेटिंग भी कर सकते हैं कि केवल आपके कॉन्टैक्ट्स में शामिल लोग ही इसे पढ़ पाएं। 5. कुछ समय के लिए बंद करें अगर आप चाहते हैं कि आप बाकी ऐप्स के लिए डेटा यूज करते रहें, मगर व्हाट्सऐप पर आपको कोई मैसेज न आए तो आप यह टेक ट्रिप अपना सकते हैं। व्हाट्सऐप में ऐसा कोई फीचर नहीं है, मगर एंड्रॉयड यूजर्स नीचे दिए स्टेप्स अपनाकर ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए आप स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और ऐप्स पर टैप करें। यहां व्हाट्सऐप खोलें और फोर्स स्टाॅप पर टैप कर दें। इसके बाद व्हाट्सऐप बंद हो जाएगा और इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होगा। जब तक आप इसे ऐसे ही रखना चाहते हैं, व्हाट्सऐप को न खोलें। जैसे ही आप व्हाट्सऐप को रन करेंगे, यह इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा। ...तो गई न आपकी कई प्राॅब्लम्स साॅल्व?