पाकिस्तान में मोदी के पांव रखते ही ISI ने दाऊद को किया अंडरग्राउंड, खटाई में पड़ी दाऊद की बर्थ डे पार्टी
नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांव पाक की धरती पर पड़ते ही माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम की बर्थ डे पार्टी अब खटाई में पड़ती नजर आ रही है. जानकारों का कहना है कि आज जैसे पीएम मोदी के आने की खबर आईएसआई के चीफ को लगी उसने तुरंत कराची में अपने बिग्रेडियर से बात कर दाऊद इब्राहिम को अंडरग्राउंड कर देने के आदेश दिये. इसके चलते डॉन की बर्थ डे पार्टी अब खटाई में पड़ती दिख रही है. सूत्रों के मुताबिक जुर्म की दुनिया के बेताज बादशाह कहे जाने वाले माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने के लिए जब से पीएम मोदी बने है, उस पर शिकंजा और भी सख्त तरीके से कसा जाने लगा है. इसी के चलते आज जैसे ही पीएम मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पाक आने की बात दिन में 12 बजे हुई. वैसे ही इस बात की खबर आईएसआई के चीफ को लगते ही उसने कराची में बैठे अपने बिग्रेडियर को फोन कर दाऊद को अंडरग्राउंड करने के आदेश दिए. बताया जाता है कि इस दौरान दाऊद के साथ उसका छोटा भाई अनीस इब्राहिम और छोटा शकील भी थे. इन सभी को रिलोकेट करने के आदेश दिए गए है. सूत्रों के मुताबिक कराची के नूराबाद हिल एरिया में दाऊद का बंगला है. इसके अलावा कराची के मार्गला रोड एफ-62 स्ट्रीट, हाउस नंबर-22 और 29 व क्लिफटन कराची में मोइन पैलेस के दूसरे माले पर भी दाऊद का घर है. इन स्थानों से उसे रिलोकेट कर दिया गया है. मालूम हो कि दाऊद के बंगले के अगल बगल ही उसके छोटे भाई अनीस इब्राहिम और छोटा शकील के बंगले है, जहाँ यह लोग रहते है. चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस पाकिस्तान यात्रा के दौरान उनके साथ पूर्व आईबी प्रमुख अजीत कुमार डोभाल, जो अब देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी हैं और पूर्व में "डी कम्पनी" के खिलाफ दाऊद को पकड़ने के लिए ऑपरेशन भी चला चुके हैं, उनके साथ में होने के कारण यह समझा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बीच सुरक्षा के मुद्दों को लेकर भी चर्चा हुई होगी. जिसमे माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने के मुद्दे पर भी बात की गयी हैं. हालाँकि इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो पाई हैं. लेकिन जानकर बताते हैं कि पाकिस्तान की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांव पड़ते ही दाऊद, अनीस और छोटा शकील को रिलोकेट कर दिया गया हैं. फिलहाल डॉन के रिलोकेट होने से उसकी बर्थ डे पार्टी अब खटाई में पड़ गयी हैं.