केजरीवाल सरकार का ऐतिहासिक फैसला, प्राइवेट स्कूलों में अब कोई कोटा नही
दिल्ली : दिल्ली के प्राइवेट स्कूल में एमिशन पर केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी प्राइवेट स्कूल में मैनेजमेंट कोटा खत्म करने की घोषणा की. अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बाताया कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए अब किसी तरह का कोटा नहीं लगेगा. प्राइवेट स्कूल में एडमिशन के लिए गरीब बच्चों के लिए लगने वाला 25% कोटा लागू रहेगा. इस नए फॉर्मूले के बाद दिल्ली में एडमिशन के लिए 75 फीसदी सीटें आम बच्चों और 25 फीसदी सीटें गरीब बच्चों के लिए होंगी. केजरीवाल ने इस नए फॉर्मूले को सभी प्राइवेट स्कूलों में लागू करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल इस आदेश का पालन नहीं करेंगे तो उनकी मान्यता खत्म कर दी जाएगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि मैनेजमेंट कोटा खत्म करने से दिल्ली में एडमिशन का व्यापार खत्म होगा. इसके साथ केरजीवाल ने कहा कि आदेश ना मानने पर सरकार स्कूल को टेकओवर भी कर सकी है. केजरीवाल के मुताबिक नया फैसला दिल्ली की जनता के हक में और पारदर्शी होगा.